27 जुलाई को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता क्विज पोस्टर का हुआ विमोचन
पर्यटन क्विज-2024 के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, क्विज नोडल अधिकारी श्री नीरज अमझरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कानूडे द्वारा क्विज पोस्टर का विमोचन किया गया। विदित है कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘पर्यटन क्विज प्रतियोगिता’‘ का आयोजन किया जाता है।
पर्यटन क्विज के नोडल अधिकारी श्री नीरज अमझरे ने बताया कि प्रतिवर्ष जिले के शासकीय एवं निजी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इसमें प्रथम तीन विजेता टीमों को तीन दिन दो रात एवं उपविजेता तीन टीमों को दो दिन एक रात हेतु मध्यप्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल पर ले जाया जाता है। जिसमें आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जाती है।
27 जुलाई, 2024 को पंजीकृत टीमें उत्कृष्ट विद्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा से गुजरेगी। लिखित परीक्षा में चयनित 6 टीम मल्टी क्विज राउण्ड से गुजरेगी जो कि दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगा।
पोस्टर विमोचन में महिला बाल विकास अधिकारी भारती आवास्या, सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसौदिया, सीईओ जनपद पंचायत झिरन्या श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, भगवानपुरा सीईओ पवन शाह आदि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े द्वारा समस्त निजी एवं शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं को अपनी टीम का ऑनलाईन पंजीयन अंतिम तारीख 08 जुलाई, 2024 के पूर्व https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर करने के निर्देश भी जारी किए है।
खरगोन जिले के पर्यटन स्थलों में अहिल्या किला एवं नर्मदा घाट महेश्वर, सिरवेल महादेव मंदिर, नवग्रह मंदिर खरगोन, चिड़िया भड़क, महाकालेश्वर, बलालेश्वर मंदिर ऊन बुजुर्ग, बाजीराव समाधि स्थल रावेरखेड़ी, जामगेट, भापसी कुण्ड, दाना कुंडी झरना, बिजागढ महादेव शामिल है।
Leave a Reply