नीरज दांगी अशोकनगर

थाना ईसागढ पुलिस ने युवक युवती की हत्या किया बड़ा खुलासा। एंव हत्या के आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत कुमार जैन के द्वारा थाना ईसागढ जिला अशोकनगर के अप० क0 243/2024 धारा 302,201,34 भादवि एससीएसटी के आरोपीगण के पतारसी करने एंव शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एंव श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र कॅवर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ईसागढ उनि जेबीएस तोमर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपीगण की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित कर लगाया गया था।

अशोकनगर जिले के अंतर्गत ईसागढ थाना अंतर्गत 2021 मे युवक युवती की गला घोटकर हत्या की गई थी। जिसको लेकर ईसागढ पुलिस जांच में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर बताया जा रहा है कि इन्दार थाना अंतर्गत ग्राम खतोरा के पास अज्ञात युवक युवती की लाश मिली थी। जिसकी थाना इन्दार जिला शिवपुरी के द्वारा मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया जाँच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज से जानकारी प्राप्त की हुई कि ईसागढ थाना अंतर्गत ग्राम भगवानपुर का टैक्टर लाश को दो बोरियो मे भरकर पीछे रखकर ले गये सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर महिन्द्रा टैक्टर 575 लाल रंग की लिफ्ट पर लाशो रखकर रस्सी से बाँध कर घटना स्थल से ग्राम खतौरा बिजरौनी रोड थाना इंदार जिला शिवपुरी के पास ले जाकर फेंक दिया गया था। मर्ग डायरी घटना स्थल थाना ईसागढ जिला अशोकनगर क्षेत्र का होने से असल मर्ग क0 10,11,/2024 धारा 174 जा०फौ० दिनांक 01.03.2024 को कायम कर जॉच मे लिया गया दौराने जॉच के आरोपीगणो का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 302,201,34 भादवि 3 (2) (5) एससी एसटी एक्ट का घटित होना पाया गया था। आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क0 243/2024 धारा 302,201,34 भादवि 3 (2) (5) एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ईसागढ पुलिस टीम के द्वारा भारी मसक्कत के बाद हत्या आरोपियो को ईसागढ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार की जाकर आरोपीगणो से हत्या के संबंध मे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया दिनांक 05.10.2021 को मृतक प्रहलाद आदिवासी एंव मृतिका माना बाई आदिवासी को लिवाने ग्राम भगवानपुर गये थे। जिन्हे अपने साथ पालू उर्फ पाल सिह जाट, ब्रजपाल उर्फ वकील जाट, राजू उर्फ घनश्याम जाट के द्वारा आने नही दिया और उनकी मौके पर मारपीट की गई और जबरदस्ती खेत पर वने टपरे पर ले गये बताया कि पालू जाट के खेत पर बने झोपडी मे घटना दिनांक 05/10/2021 को चश्मदीद साक्षी को उसके घर से ब्रजपाल उर्फ वकील, पालू उर्फ पाल सिह, के द्वारा रात्रि करीब 11.00 बजे बुलाकर लाना और खेत पर मृतक एंव मृतिका की झोपडी के पास उसने गेहू भरने के बोरो मृतक एंव मृतिका की लाशो को भरकर ब्रजपाल उर्फ वकील जाट के लाल रंग के महिन्द्रा 575 की टेक्टर की लिफ्ट पर रखकर रस्सी से बॉघकर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से लाशो को खतौरा बिजरौनी रोड पर मुगर्रा गाँव के मोड से थोडा आगे ले जाकर फेंकना घटना की चश्मदीद साक्ष्य की पुष्टि करना बताया है। जिसको लेकर ईसागढ पुलिस के द्वारा तलाश की गई और भारी मशक्कत के बाद हत्या के आरोपीगण गिर० किये गये।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी जेबीएस तोमर सउनि हेमराज सिह मीणा, आर० रूपेन्द्र तोमर, आर० शत्रुघन शर्मा, आर० देशराज सिह, आर० सत्यवीर सिह, आर० अंकेश की सराहनीय भूमिका रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!