वाहनों की चेकिंग के लिए चलाया जाएगा अभियान

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

वाहनों की चेकिंग के लिए चलाया जाएगा अभियान

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने वाहनों की सतत चेकिंग एवं मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किये हैं।

 इस संबंध में दिए गए आदेश में कहा गया है कि नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 प्रारंभ हो चुका है। इसमें स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओ के आवागमन के लिए बसों एव अन्य छोटे वाहनों की फिटनेस नियम शर्तों के अनुरूप न होने पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इसके लिए वाहनों की सतत चेंकिग एवं मॉनिटरिंग की जाना है। इस कार्य के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सघन अभियान चलाया जाएगा और वाहनों की जांच की जाएगी। प्राचार्य, पी.जी. कॉलेज खरगोन एवं जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन को इस कार्य में अनिवार्य रूप से आवश्यक सहयोग देने कहा गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!