राज्य शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट

राज्य शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

 

बेगमगंज। राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गौर के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम अनुविभागी अधिकारी को बेगमगंज को सोपा गया ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगो की और ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया है कि जिला रायसेन के शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को 12 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम प्रथम क्रमोन्नति एवं 24 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय क्रमोन्नति लाभ दिया जाता है

लाभ दिया जाता है और उच्च माध्यमिक शिक्षक को समय मान वेतनमान का लाभ दिया जाना था परंतु रायसेन में आज दिनांक तक शिक्षकों को यह लाभ नहीं दिया गया है जबकि अन्य जिलों में शिक्षकों को क्रमोन्नति और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समय मान वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है इस प्रकार शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त की एरियर्स की राशि का भुगतान ब्लॉक बेगमगंज में आज दिनांक तक आ प्राप्त है , संघ की तीसरी मांग यह है कि वर्ष 2023-2024 के 4 प्रतिशत बड़े हुए डीए. के एरियर्स की राशि का भुगतान तीन सामान किस्तों में किया जाना था किंतु बेगमगंज के अध्यापकों को लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया है जबकि कुछ शिक्षकों को भुगतान किया जा चुका है संघ के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गौर ने कहा है कि कहा है कि मांगों के संबंध में ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया था परंतु आज दिनांक तक मांगों का निराकरण न होने के कारण माननीय कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है संघ के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गौर ने कहा है कि अगर हमारी मांगों अति शीघ्र पूर्ण नहीं की जाती हैं तो राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश अब ज्ञापन नहीं देगा सीधा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येंद्र गौर , ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम अहिरवार , संजय मिश्रा , लाल साहब आठीया , रामकुमार नायक , सीताराम ठाकुर, बृजेश तिवारी, इमरत राज, भगवान दास गौर, राजेश साहू, सुम्मीलाल राज, चतुर बिहारी गौर, सुनील पंथी, राजाराम राज, रामबाबू शर्मा, वीरेंद्र भार्गव, राकेश पाराशर, सुनीता पंथी, लक्ष्मी शाक्या, श्रीमती रूपम सिंह, बलवंत गौर , राजेश रिछारिया, महेश राज , मनोज वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, राजेंद्र देव शर्मा, राजकुमार सिंह, मुकेश पटेल , सुनील यादव, महेश तिवारी, अशोक श्रीधर, सुरेश नायक, सुनील गौर , मनीष रावत ,शैतान सिंह, गंधर्व सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रभा रजक, परसराम आठया, मनोहर लाल नायक, नरेंद्र शाक्य, अमित जैन, संतोष शिल्पकार, अमित सेन, राजकुमार पाराशर , महेश सक्सेना, गंधर्व सेन, बृजमोहन गौर दीपक विश्वकर्मा, सुरेश गौर, मुकेश राजपूत, अशोक राजपूत बृजेश लोधी , उमाकांत तिवारी, अनिल माली, निलेश जैन, शैलेंद्र राजपूत, गोवर्धन साहू , विजय कौशिक, संजय चौबे , इमरान खान, साहित्य श्रीवास्तव, गजराज गौर, संजीव नामदेव, ओमकार नामदेव आदि ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!