इंदौर से वाजिद अली कुरेशी
संस्कृति पार्क कॉलोनी में हुआ सफल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शिविर में फ्री डेंटल चेकअप एवं आयुर्वेद ,नेचुरोपैथी की दी गई सेवाएं
दिनांक 30/06/2024 रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बजे तक संस्कृति पार्क कॉलोनी में कोमल किरण डेंटल अस्पताल के तत्वाधान में डॉ अमर सोनी द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण एवं आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी के डॉ संदीप मिश्रा द्वारा जनरल चेक अप शिविर का आयोजन गया जिसमें संस्कृति पार्क रहवासी संघ के सभी निवासियों ने उपस्थिति होकर शिविर का लाभ लिया
इस शिविर मैं कोमल किरण डेंटल हॉस्पिटल राऊ (मैन बस स्टैंड) के डॉ. अमर सोनी,डॉ संदीप मिश्रा, डॉ कृष्णा, डॉ जगदीश शिंदे, दो शुभम पाटीदार,डॉ.आयुषी सोनी डॉ. निधि सोनी एवं डॉ. दिव्या बत्रा द्वारा सेवाए दी गई ।














Leave a Reply