सौसर में भारतीय बौद्ध महासभा एवं अन्य संगठनों ने सोपा ज्ञापन

बुद्धनाथ चौहान की खबर

सौसर में भारतीय बौद्ध महासभा एवं अन्य संगठनों ने सोपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा/सौसर गुरुवार को भारतीय बौद्ध महासभा एवं तथागत बुध्द बाबासाहेब अंबेडकर से जुड़े हुए अनेक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने रैली निकालकर नारेबाजी के साथ महानगर पालिका द्वारा दिक्षाभुमी नागपुर परिसर में दिक्षाभूमी स्मारक तथा बोधिवृक्ष को क्षतिग्रस्त करने का कार्य किया जा रहा है,

वह अतिशिघ्र बंद करने आदि समस्याओं

को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार भावना मलगाम को ज्ञापन सोपा गया। भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान बागडे,डॉ अशोक भगत,तहसील अध्यक्ष लष्मीदास बोरकर,प्रदेश सचिव दिलीप बागड़े ने बताया की राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन में पवई मुंबई में 750 गरिबी के झोपडे तोड कर वह जगह बिल्डरों (भूमाफियो) कब्जा किया जा रहा है। शासन द्वारा दुसरी जगह पर विस्थापित किया जाना चाहिए,

पुरानी संसद भवन नई दिल्ली में स्थापित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर, ज्योतिबा फुले, महात्मा गांधी, छत्रपती शाहू महाराज आदि की हटाई गई थी उसे फिर से स्थापित की जाए।

सीबीएसई. के द्वारा अपने पाठ्यपुस्तकों से डॉ बाबासाहेब आबेडकर के अध्याय हटाए गये है,

उसे फिर से शामिल करना चाहिए।

देश के विद्यालय,महाविधालय में हर दिन ओर शासकिय कार्यलयों माह की पहली तारिक

को संविधान की प्रस्तावना का वाचन होना चाहिए,महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले को भारत सरकार के द्वारा भारत रत्न देना चाहिए,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!