मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी गुना
।बनियानी में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में पहुँचे पंचायत मंत्री।गुना-युवाओं को पड़ाई के साथ साथ कम से कम एक घंटा कोई खेल या वर्जिश को आवश्यक रूप से देना चाहिए जिससे उनका शरीर में स्फूर्ति रहे और स्वस्थ बना रहे।ये बात प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा के ग्राम पंचायत चकलौढ़ा के ग्राम बनियानी विष्णुपूरा में आयोजित पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत एवं मंडल स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिससे ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने का मौक़ा मिल सके।इसी उद्देश्य को लेकर बमौरी विधानसभा में कई खेल मैदानों का निर्माण कराया है और भविष्य में और भी स्टेडियम बनाये जाएँगे।उन्होंने बुधवार को बमौरी विधानसभा के ग्राम पंचायत पराँठ में आयोजित होने वाले विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में भी बताया जिसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान पहुँच रहे हैं।पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने बल्लेबाज़ी पर हाथ आज़माते हुए युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री भील,मंडल अध्यक्ष रिंकु धाकड़, महेंद्र नागर,सरपंच श्रीमती गगनदीप राजा पन्नु ,बृजमोहन जादोन सहित स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply