99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे: केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया,केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने पत्रकार वार्ता में सभी मतदाताओं का जताया आभार

मोहन शर्मा म्याना की खबर

99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे: केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया,केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने पत्रकार वार्ता में सभी मतदाताओं का जताया आभार

गुना। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस गुना में उपस्थित पत्रकार साथियों के चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की इन चुनावों में केवल 99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे। उनकी 2014, 2019 और 2024 के सभी सीटें मिलाकर भी भाजपा की इस बार की 240 सीटों से भी कम है। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी और इस सरकार में मुझे दूर संचार मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। दूरसंचार मंत्रालय का पदभार 10 जून को सम्भाला और एक सप्ताह बाद ही दूर संचार मंत्रालय द्वारा देश के ग्रामीण इलाक़ों की एक नई पहल में मेरे संसदीय क्षेत्र अशोकनगर जिले के रावसर, गुना जिले के आरी एवं शिवपुरी के बांसखेड़ी को देश भर की इन 10 गाँवों की सूची में गुना लोकसभा के अंतर्गत के तीन गाँवों को शामिल किया गया है। जिसमें ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’और ‘क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम’ श्रेणियों के तहत प्रस्ताव की घोषणा की। इस ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ के उद्देश्य के तहत ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है। में पूरे मन से देश की सेवा में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सदेव उनके साथ आमजन की सेवा में तत्पर खड़ा रहूंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने माफ़ियाओ के चेतावनी दी उन्होंने कहा की मेरे संसदीय क्षेत्र गुना , शिवपूरी और अशोक नगर छोड़कर सभी भू माफिया चले जाए। इसी के साथ ही उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर बोलते हुए कहा की इस पर अंकुश लगेगा। मेने प्रशासन को बोल दिया की खाद सभी सोसायटी से ही वितरण होगा मेरे संसदीय क्षेत्र में खाद के रैक नियमित आ रहे हे। मेरे किसान भाइयों को खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी खाद की डिमांड के साथ नियमित खाद आता रहेगा। खाद की कालाबाजारी जो कोई करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा की गुना लोकसभा से मुझे इतिहासिक मतों से जिताया इसके लिए में सभी मतदाताओं का आभार मानता हु।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!