मध्यप्रदेश राज्य में सभी प्रकार के वाहनों हेतु 01/07/2024 से PUC प्रमाणपत्र जोकि वाहन के धुआ नियंत्रण हेतु शहर के संचालित PUC सेन्टरों द्वारा जारी किया जाता हैं, को 01/07/2024 से सख़्ती के साथ लागू किया जायेगा।
इस संबंध में आज दिनांक 24/06/2 024 को दोपहर 03 बजे शहर के समस्त PUC संचालकों की बैठ्क कर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा संचालको से ऑनलाईन प्रमाण पत्र 1 जूलाई से अनिवार्य रूप से जारी करने की बात कहते हुए उन्हें ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिसे संचालकों द्वारा आत्मसात कर केंद्र को ऑनलाईन प्रमाण पत्रजारी करने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को आस्वस्थय किया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा बताया कि 1जूलाई से सभी सेन्टर ऑनलाईन ही प्रमाण पत्र जारी करेगें। 1जूलाई के पश्चात यदि ऑफ लाईन प्रमाण पत्र सेन्टरों द्वारा जारी किया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार वैथानिक कार्यवाही कर सेंटर को बंद किया जा सकता है।
उक्त बैठक में शहर के लगभग समस्त सेंटर संचालक उपस्थित हुऐ।कुछ संचालकों द्वारा प्रक्रिया की जटिलता को लेकर अपनी शंकाऐ व्यक्त कीगई जिसर्में प्रमुख रूप से जीएसटी प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध में पूर्नीविचार पुर्नविचार का अनुरोध किया, इसी प्रकार PUC प्रमाण पत्र की वैद्धता समाप्ति पर PUC धारक विरूद्ध सख्ती से जॉच कर उन्हें PUC बनाने के लिए प्रेरित किया जाऐ ताकि धूऐ से उत्पन्न होने वाले पोल्यूशन पर नियंत्रण हो सर्कें।
इस बैठक में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठ्क को शाखा प्रभारी श्री आर. डी. माहोर द्वारा संचालित किया गया। इस बैठक में तकनिकीय जानकारी कार्यालय में पदस्थ श्रीमती पूजा थोरात द्वारा संचालकों को दी जाकर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन के अतिरिक्त एक प्रति कार्यालय में हार्ड कापी में प्रस्तुत करनी होगी।
Leave a Reply