भारत-अफगान मैच में सट्टा काटते हुए कोतवाली पुलिस ने सटोरिया दबोचा

मोहन शर्मा म्याना की खबर

भारत-अफगान मैच में सट्टा काटते हुए कोतवाली पुलिस ने सटोरिया दबोचा

कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास से भारत-अफगानिस्तान मैच पर सट्टा लगाते हुए एक सटोरिए को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पार्क के पास में एक व्यक्ति आम जनता को 1 रुपये के बदले 90 रुपये देने का प्रलोभन देकर मोबाईल फोन पर भारत एवं अफगानिस्तान टीम के क्रिकेट मैच पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पर्ची काट रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो एक व्यक्ति मोबाईल फोन से भारत बनाम अफगान क्रिकेट मैच की सट्टा पर्ची लिखते दिखा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। जिसने पूछताछ में अपना नाम राजेश उर्फ छोटू पुत्र नंदकिशोर यादव निवासी घोसीपुरा पुरानी नगर पालिका थाना कैंट गुना का होना बताया। जिसके कब्जे से नगदी 700 रुपये, 1 सट्टा अंक लिखी पर्ची बरातद की। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह क्रिकेट मैच पर सट्टा अमित राजपूत उर्फ चस्का निवासी रेलवे कालोनी गुना के कहने पर करता है। जिसके मैच खत्म होने के बाद मुझे वह कमीशन के रुप मे पैसे देता है। आरोपीगण का कृत्य धारा 4 (क) सार्वजनिक द्युतक्रीड़ा अधिनियम एव धारा 109 भादवि के तहत कार्रवाई की।

कैंट पुलिस ने दबोचा सटोरिया, चार पर्ची और 5080 रुपए बरामद

इधर शहर की कैंट पुलिस द्वारा नानाखेड़ी मंडी के पीछे से सट्टा पर्ची काटते हुए व्यक्ति को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नानाखेडी मंडी के पीछे में एक व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर फूलचंद पुत्र नवासीराम जाटव निवासी ग्राम धमनार को सट्टा पर्ची काटते हुए पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने पाँच सट्टा अंक लिखी पर्ची, एक लीड पेन, नगदी 5080 रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपी पर धारा 4(क) धु्रत क्रीडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!