खरगोन जिला ब्यूरो🖊️जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
सहकारी बैंक कर्मियों ने उत्साह से मनाया योग दिवस
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी 69 शाखाओं सहित सम्बद्ध 182 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन स्थानीय होटल श्रीकस्तूरी (राधा वल्लभ मार्केट) खरगोन पर आयोजित हुआ। योग गुरू औंकारलाल सुंगधी ने बैंक कर्मियों को योग करवाया।
इस अवसर पर बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने कहा कि हम 10वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए है। योग शब्द संस्कृत शब्द ‘युज‘ से निकला है। जिसका अर्थ है ’जोडना’ या ’एकजुट करना’ है। यह मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य लाने के दर्शन का प्रतिक है। योग केवल शरीर की कुछ मुद्राओं या आसन तक सिमित नही है, बल्कि यह हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीना सिखाता है। यह हमें अपनी सांसे, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करना भी सिखाता है। इससे हम सभी परिस्थितियों में शांत रहना और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखते है। यह स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है जो श्वास व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांतों को एकीकृत करता है। उन्होने आव्हान किया कि आईए हम सभी योग को अपनी डेली लाईफ में अपनाने का संकल्प लें। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। इसके साथ ही योग का संदेश अन्य लोगों तक पहुंचाने का भी प्रयास करें। इस दौरान सभी बैंक कर्मचारियों ने नियमित योग का संकल्प लिया।













Leave a Reply