शेख आसिफ खण्डवा
महापौर ने शहर के नालों का किया औचक निरीक्षण एवं दिए निर्देश,काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ महापौर द्वारा की जाएगी कार्रवाई।

आज सुबह 9 बजे महापौर श्री मति अमृता अमर यादव के निर्देश में समस्त मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं निगम के अधिकारी कर्मचारीगण निगम कार्यालय में उपस्थित हुए , एवं शहर में की जा रही साफ सफाई एवम नालों एवं सफाई कर्मचारियों के विषय में समीक्षा की , एवं जिन स्थानों पर निरीक्षण किया जाना था उन्हे चिन्हित किया।

समीक्षा बैठक में महापौर महोदया ने निर्देश दिए की सभी सफाई कर्मचारियों की वार्डवार सूची तैयारी जाए एवं सभी के कार्ड बना उन्हे वितरित किया जाए जिसमे कर्मचारी का मोबाइल न, वार्ड क्रमांक एवं पदनाम अंकित होगा। एवं सभी पार्षदों एवं झॉन प्रभारियों द्वारा नाली सफाई का रूट चार्ट निर्धारित कर दोनो समय हाथ डायरी में कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर करवा कर उनकी उपस्थिति दर्ज की जाए। जो कर्मचारी काम नहीं कर रहा है उन्हे चिंहित कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके निरीक्षण हेतु 4 लोगों को स्वास्थ्य समिति का गठन किया जाए। झोन में लगे सारे कैमरा को सुचारू रूप से संचालित किया जाए ताकि अपर लेवल मॉनिटरिंग की जा सके। एवं निगम में उपलब्ध समस्त जेसीबी मशीनों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए।











Leave a Reply