10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि का सामूहिक योग हुआ संपन्न

मोहन शर्मा म्याना की खबर

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि का सामूहिक योग हुआ संपन्न

गुना। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में गुना में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रसाल में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। भारत स्वाभिमान न्यास के मिडिया प्रभारी एवं योग साधक विकास जैन नखराली ने बताया की 10 वें अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास कार्यक्रम का सुभारंभ सुबह 6 बजे मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार,

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरिसिंह यादव, महिला पतंजलि योग राज्य प्रभारी सुधा त्रिवेदी, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, युवा मौर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़, मिडिया प्रभारी विकास जैन सहित नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों मैं महिला पतंजलि जिला प्रभारी सीमा शर्मा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी डॉक्टर एमके विश्वास, युवा भारत महेश पाल की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें सर्वप्रथम शहर के सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जो कि पूरे गुना शहर को योग मय किये हैं। इसमें मंजू गुरनानी, रजनी मालवीय, सरला चौबे, रानी शर्मा, अनामिका विश्वास, रिंकू खटीक, मोनिका जैन, नेहा विजयवर्गी, ज्योति शर्मा, सुनीता शर्मा, संगीता आर्य, रीना जैन, हेमा छतरियां योग शिक्षक स्वतन्त्रता पार्क, बाबुलाल यादव, हरिओम राठौर शहीद पार्क डॉक्टर एम के विश्वास ओपी शर्मा बृजेश श्रीवास्तव लीला श्रीवास्तव संत निरंकारी योग कक्षा के राजेश श्रीवास्तव शास्त्री पार्क योग कक्षा के श्री सतीश शर्मा जगदीश शर्मा शिवाजी पार्क करनैलगंज के धनीराम ग्वाल चतुर्भुज ग्वाल भगवती पार्क घनश्याम राजोरिया विजय साहू विद्यासागर पार्क चौधरी कॉलोनी चंचल भौमिक शशांक जैन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नानाखेड़ी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव विष्णु शर्मा लव कुश मंदिर ईदगाह बाड़ी मुकेश कुशवाहा भानु कुशवाहा शिव वाटिका अटल पार्क विंध्याचल कॉलोनी मनोज कुशवाहा संदीप लोढ़ा श्री साइनाथ मंदिर चौरसिया कृषि फार्म संजय वर्मा कमल जी लोधी श्री पंचमुखी मंदिर कैंट अशोक त्रिवेदी निर्भय सिंह रघुवंशी को संगठन का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में शहर में चल रही सभी योग कक्षाओं के योग साधकों ने एवं अन्य योग प्रेमी साधकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया बड़ी भारी संख्या में योग साधकों ने यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग बाबुलाल जी यादव द्वारा कराया गया आगे हमारा यह उद्देश्य है की लोगो को योग के लिए प्रेरित करना है 37 वार्ड में प्रत्येक कॉलोनी में योग कक्षाएं प्रारंभ की जाना है महिला पतंजलि राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी ने सभी गुना की महिलाओं को आश्वासन दिया है की 10 -15 महिला एकत्रित होकर जहां भी एक साथ योग करेंगे ,वहां हम एक महिला योग शिक्षक उपलब्ध कराएंगे आवाहन किया कि महिलाएं योग के प्रति सजग रहे “करें योग रहे निरोग “” महिला पतंजलि जिला प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा सभी महिलाओं को संदेश दिया की योग से अवश्य जुड़े जिसे स्वयं भी निरोगी रहें एवं अपने परिवार को भी निरोगी रहने की प्रेरणा दें जिससे अपना गुना शहर पूर्ण रूप से रोग मुक्त होकर स्वस्थ बना सके यह 21 जून योग दिवस दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी पांचो संगठन पतंजलि योग समिति महिला पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास युवा भारत किसान सेवा समिति मैं भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा संचालित 12 कक्षाओं एवं महिला पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित पांच योग कक्षाओं एवं पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित एक कक्षा के योग साधकों ने भाग लिया एवं त्रिमूर्ति महिला मंडल, रोटरी क्लब, जैन मिलन, हम फाउंडेशन, गौरव फिजिकल अकैडमी, एवं इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए गुना शहर के योग साधक द्वारा सहयोग दिया गया और अंत मे आभार राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी द्वारा ज्ञापित किया गया एवं समापन पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा फल वितरण किए गए

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!