भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक: आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा
बेगमगंज। गुरुवार को नगर के दशहरा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू और जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार ने की। मंडल प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह तोमर, पार्षद गण, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, तथा कार्यकर्ता गण भी इस बैठक में मौजूद रहे।
डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। 23 जून से 6 जुलाई तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हर बूथ पर वृक्षारोपण किया जाएगा। 25 जून को आपातकाल का कारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें आपातकाल की पृष्ठभूमि और प्रभावों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, 30 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन को सुना जाएगा।
बैठक में इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा और उनकी सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
Leave a Reply