गर्मी से फिलहाल राहत नहीं सुबह 9 बजे तक छाए रहे बादल, दोपहर में आसमान से बरसी आग, लोग बेहाल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं सुबह 9 बजे तक छाए रहे बादल, दोपहर में आसमान से बरसी आग, लोग बेहाल

रायसेन।गुरुवार को तेज धूप उमस ने बेचैन किया। जिले भर में उमस का कहर बढ़ गया है। घरों में कूलर-पंखा और एसी से बाहर निकलने पर लोगों को बेचैनी हो रही है। गर्मी से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।पिछले दिनों तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदल गया। सुबह नौ बजे तक हवा के साथ बादल छाए रहे। लेकिन सुबह दस बजे से चटक धूप के साथ आसमान से आग बरसने लगी। उमस के साथ गर्मी ने लोगों को खासा परेशान कर दिया। कामकाज के लिए घर से बाहर निकले लोगों को तेज धूप ने झुलसा दिया। दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में धूप-छांव का दौर चलता रहा, लेकिन शाम तक गर्मी का असर कम नहीं हुआ।बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर था। पिछले दिन की अपेक्षा दो डिग्री की गिरावट अवश्य रही, मगर गर्मी का असर कम नहीं था। रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 33 रिकॉर्ड किया गया था। भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए समाजसेवियों द्वारा बाजार में जगह-जगह शरबत के स्टॉल लगाए गए। गन्ना रस, कोल्डड्रिंक, लस्सी, सिकंजी पीकर लोगों ने गर्मी से राहत ली। बाइकों पर कम ही लोग घूमते नजर आए। बाजार की सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहा। शाम को हवा के साथ मौसम बदला तब लोग घरों से बाहर निकले।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!