VHP के मालवा प्रांत के संपर्क प्रमुख धर्म प्रसार संतोष शर्मा के घर पर अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलशिन पर्दाथ फेंका
इंदौर – विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के संपर्क प्रमुख धर्म प्रसार संतोष शर्मा के घर दरवाजे पर अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलशिन पर्दाथ फेंक कर भागा उक्त व्यक्ति सीसी टीवी कैमरे मे कैद हो गया. आज संतोष शर्मा ने तुकोगंज थाना मे उक्त आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है..यह वही संतोष शर्मा है जिन्होने विगत दिनों पहले 8 परिवार वालों की घर वापसी करवाही है संतोष शर्मा को प्रधानमंत्री कार्यलय से वाय प्लस सुरक्षा को लेकर पत्र भी मध्यप्रदेश सरकार को लिखा गया है लेकिन अब तक कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है .वही संतोष शर्मा को पहले सर तन से जुदा करने का पत्र भी मिला था वही अब इस विस्पॉटक जैसे पर्दाथ इनके घर जाकर दरवाजे पर फेंका गया है संतोष शर्मा लगाताऱ सनातन के लिए कार्य कर रहे है ओर विधर्मीयों को यह हजम नहीं हो रहा है… नए नए तरिके से इनको खत्म करना चाहते है
Leave a Reply