ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन की शराब फैक्ट्री में मजदूरी ही नहीं कर रहे थे 59 बच्चे, मालिक करवा रहा था मासूमों से ये गंदा काम

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि फैक्ट्री में पाए गए बाल श्रमिक गायब कर दिए गए हैं। इन बच्चों को प्रशासन ने शराब फैक्ट्री के मालिक के साथ मिलकर गायब कराया है ताकि उनके बयान न हो सकें। बता दें कि आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने शनिवार दोपहर शराब फैक्ट्री में निरीक्षण करने के बाद कहा था कि फैक्ट्री में 59 बच्चे काम करते पाए गए थे रायसेन की सोम शराब फैक्ट्री में मिले 39 बाल श्रमिकों को गायब करने का भी आरोप,अंधेरा होते ही 39 बच्चों को गायब कर दिया गया












Leave a Reply