ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल का समय पर ईलाज जरूरी है- राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल तथा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
रायसेन विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है और इसका समय पर इलाज बहुत जरूरी है। इसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए मध्यप्रदेश में ’राज्य हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन’ संचालित किया जा रहा है। सिकल सेल रोग यदि माता-पिता को होगा तो बच्चों में भी आएगा। सरकार इस अनुवांशिक रोग सिकल सेल एनीमिया पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत हैं।
जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नागरिक भी इस रोग के प्रति जागरूकता लाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में भी चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है, जिनमें सभी की स्क्रीनिंग रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।












Leave a Reply