अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल का समय पर ईलाज जरूरी है- राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल का समय पर ईलाज जरूरी है- राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल तथा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है और इसका समय पर इलाज बहुत जरूरी है। इसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए मध्यप्रदेश में ’राज्य हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन’ संचालित किया जा रहा है। सिकल सेल रोग यदि माता-पिता को होगा तो बच्चों में भी आएगा। सरकार इस अनुवांशिक रोग सिकल सेल एनीमिया पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत हैं।

जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नागरिक भी इस रोग के प्रति जागरूकता लाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में भी चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है, जिनमें सभी की स्क्रीनिंग रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

 राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम एवं उपचार के लिये 15 नवम्बर 2021 जनजातीय गौरव दिवस को ’’राज्य हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। मिशन में अलीराजपुर एवं झाबुआ जिलें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल 9 लाख 17 हज़ार जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गयी। द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर ’सिकल सेल उन्मूलन मिशन’- 2047 का शुभांरभ शहडोल जिले से किया गया। मिशन में मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों के 89 विकासखण्डों में लगभग 1 करोड़ 11 लाख नागरिकों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा रही है। आज विश्व सिकल सेल दिवस पर, सिकल सेल एनीमिया हेतु जनजागरूकता के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाकर नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिकल सेल दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों में इस बीमारी के प्रति जनजागरूकता लाना है। यह अनुवांशिक बीमारी है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाती है। सही समय पर इलाज होने से इस बीमारी को रोका जा सकता है।

 विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 में मिशन के तहत अलीराजपुर तथा झाबुआ जिले में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। इसके उपरांत द्वितीय चरण में एक जुलाई 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ शहडोल जिले से किया गया और आज विश्व सिकल सेल दिवस महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के मुख्य आतिथ्य में डिंडोरी जिले में प्रदेश स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सरकार सिकल सेल एनीमिया रोग की रोकथाम और मरीजों के उपचार हेतु दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया।

  जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रदेश स्तरीय सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अभियान चलाकर चिन्हांकित 2517 व्यक्तियों का सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है, जिनमें समस्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, दीवार लेखन आदि माध्यमों से भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा भी सिकल सेल एनीमिया जनजागरूकता कार्यक्रम तथा जांच शिविर के बारे में बताया गया।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का देखा गया लाईव प्रसारण

 माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में डिंडोरी जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय विश्व सिकल सेल दिवस-2024 कार्यक्रम का जिला चिकित्सालय में एलईडी के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, सीएमएचओ, चिकित्सकों तथा नागरिकों द्वारा लाईव प्रसारण देखा गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच तथा आशा कार्यकर्ता हुए सम्मानि

 कार्यक्रम में राज्यमंत्री पटेल तथा विधायक डॉ चौधरी द्वारा सिकल सेल एनीमिया अंतर्गत ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिंग आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत बारला, उचेर, माखनी, चिरोली तथा बागोदा के सरपंच तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह, सिविल सर्जन अनिल ओढ़, जमना सेन, बृजेश चतुर्वेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन भी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!