जिला आबकारी विभाग का नया कारनामा :पठारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में शराब दुकान शुरू कराई

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

जिला आबकारी विभाग का नया कारनामा :पठारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में शराब दुकान शुरू कराई

रायसेन ।जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास में खोली शराब दुकान ।नियम विरुद्ध किया काम जिला मुख्यालय के पठारी क्षेत्र में खुली दुकान ।जब जिला मुख्यालय के यह हाल है तो दूर दराज के कस्बों ,गांवों में किस तरीके से शराब की दुकान संचालित हो रही होगी। इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। जिला मुख्यालय पर आए स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा नियम विरुद्ध अगर दुकान खुली है तो कार्यवाही की जाएगी । आपके द्वारा बताई गई जानकारी के बाद मैंने मामला संज्ञान में लिया है। दोषियों को अब बिल्कुलबक्शा नहीं जाएगा।

       जिला मुख्यालय से सागर जाने वाले मुख्य मार्ग पठारी पर ही आबकारी विभाग ने सारे नियमों को दरकिनार करते हुए सोम कंपनी की शराब दुकान खुलवा दी और इतना ही नहीं जिस भवन में वह कलारी संचालित है वह पीएम आवास है। जबकि पीएम आवास में शराब दुकान होना गैर कानूनी है। सड़क सुरक्षा नीति की यदि बात करें तो

नीति में शराब दुकानों के लायसेंस हाईवे से 100 मीटर दूर ही देने का प्रावधान है। जहां सौ मीटर के दायरे में शराब दुकानें हैं, उन्हें हटाने का प्रावधान भी है।वहीं हाईवे के आसपास कितना स्थान खाली रखा जाए।यह लोक निर्माण विभाग तय करता है वाणिज्यिक या आवासीय गतिविधियां कहां से शुरू होगी।यह भी नए सिरे से निर्धारित करना रहता है।

इन सभी नियमों के उपरांत भी जिला आबकारी अधिकारी वंदना पांडे ने सागर भोपाल स्टेट हाइवे जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी।

वहीं दूसरी ओर जिस भवन में सोम डिस्टलरीज कंपनी सेहतगंज की यह शराब की दुकान संचालित है। वह भवन पीएम आवास योजना के अंतर्गत बना है ।और यह दुकान ग्राम पंचायत पठारी में आती है।जब सोम कंपनी से संबंधित मुलाजिमों ने अनुमति मांगी होगी तब जिला आबकारी अधिकारी वंदना पांडे किसी भी प्रकार के नियमों का पालन कराने की याद नहीं आई होगी।,इसलिए मुख्य मार्ग पर और वह भी पीएम आवास में शराब की दुकान खुलवा दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!