ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
जिला आबकारी विभाग का नया कारनामा :पठारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में शराब दुकान शुरू कराई

रायसेन ।जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास में खोली शराब दुकान ।नियम विरुद्ध किया काम जिला मुख्यालय के पठारी क्षेत्र में खुली दुकान ।जब जिला मुख्यालय के यह हाल है तो दूर दराज के कस्बों ,गांवों में किस तरीके से शराब की दुकान संचालित हो रही होगी। इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। जिला मुख्यालय पर आए स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा नियम विरुद्ध अगर दुकान खुली है तो कार्यवाही की जाएगी । आपके द्वारा बताई गई जानकारी के बाद मैंने मामला संज्ञान में लिया है। दोषियों को अब बिल्कुलबक्शा नहीं जाएगा।











Leave a Reply