सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा स्कूल चले अभियान के तहत सीएम राइज स्कूल के छात्रों को बांटी यूनिफॉर्म,नई गणवेश पाकर खुश नजर आए विद्यार्थी
रायसेन।रायसेन स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल में सांची के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में “स्कूल चले हम अभियान“ 2024 अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ चौधरी द्वारा उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय “स्कूल चले हम“ 2024 प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जगदीश अहिरवार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, डीपीसी टीआर रैकवार,शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply