उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे कार सवार तीन लोगों की सडक़ हादसे में मौत, बीनागंज के निकट नेशनल हाईवे पर डिवाईडर से टकराई कार

मोहन शर्मा म्याना की खबर

उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे कार सवार तीन लोगों की सडक़ हादसे में मौत, बीनागंज के निकट नेशनल हाईवे पर डिवाईडर से टकराई कार

 जिले के चांचौड़ा थानांतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर सोमवार सुबह एक सडक़ हादसे में उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे कार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बीनागंज इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुआ। यहां कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार दंपती और उनके पड़ोसी की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रहा बेटा घायल है। सभी लोग उज्जैन से दर्शन कर ललितपुर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार गदयाना थाना तालाब पुरा घंटाघर के पास ललितपुर निवासी अशोक श्रीवास्तव, पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए थे। साथ में पड़ोसी मनोज पुत्र गौरीशंकर पांडे भी थे। इस बारे में बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई नीरज लोधी ने बताया कि चांचौड़ा बीनागंज में सागर होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में अशोक, पत्नी विनीता, पड़ोसी मनोज की मौत हो गई। जबकि एयरबैग खुलने से कार चला रहे अभिषेक की जान बच गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण कार चला रहे बेटे अभिषेक को नींद का झोंका आ गया था, जिससे कार अनियंत्रित हो गई थी। मृतकों और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।

*एक अन्य कार भी हुई दुर्घटनाग्रस्त*

इधर जिले में हुए एक और हादसे में लखनऊ से उन्नाव होते हुए उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने जा रहे परिवार की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस कार को ओवरटेक कर आगे रुकी तो पीछे से कार उसमे टकरा गई। राघौगढ़ थाना क्षेत्र के पार्वती नदी के पास यह हादसा हुआ। इस बारे में तीर्थयात्री आचमन श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिता प्रेम नारायण पुत्र हरि नारायण श्रीवास्तव, मां विभा श्रीवास्तव, बेटा अनुग्रह श्रीवास्तव, भांजी सुष्मिता पुत्री राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के साथ उज्जैन जा रहे थे। घायलों को गो सेवक कुंभराज अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रेम नारायण श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!