नेक मकसद टीम क्या है ओर क्यो इसको तैयार करने की ज़रूरत पड़ी

इरफान अंसारी उज्जैन

नेक मकसद टीम क्या है ओर क्यो इसको तैयार करने की ज़रूरत पड़ी

मध्यप्रदेश में नेक मकसद टीम के मेम्बर इंसानियत में यकीन रखने वाले मेम्बर हैं जिनका मकसद सिर्फ बिना दिखावे के लोगो की मदद करना मकसद है जिसमे कोरोना का बाद नई नई बीमारिया से लोग परेशान रहते हैं बात करे सरकारी अस्पतालों की तो मध्यप्रदेश के।अस्पतालों में आज के दौर की सुविधाएं नही मिल।पाती जिससे गरीब ओर अमीर दोनों को प्राइवेट अस्पताल मे इलाज़ करवाना पड़ता है जहाँ लाखों रुपये के बिल बनते हैं

जिसकी वजह से गरीब इंसान प्राइवेट मैं इलाज नही कर्वपाता है और दम तोड़ देता है तो वही महिलाओं को डिलेवरी में नॉर्मल या ऑपरेशन से डिलेवरी करवाने मैं हज़ारों रुपये खर्च करना पड़ता है जिसमें टीम द्वारा सभी बीमारियों का इलाज़ प्राइवेट अस्पतालों।

आयुष्मान द्वारा करवाया जाता हे तो वही सीज़र डिलेवरी ओर नॉर्मल डिलेवरी फ्री में करवाई जाति है साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री करवाया जाता है

 

नेक मकसद टीम की तरफ से सभी को ईद उल अज़हा की दिली मुबारकबाद

नेक मकसद टीम द्वारा सभी अस्पतालों में फ्री इलाज़,फ्री, डिलेवरी, फ्री ऑपरेशन के साथ

सभी गम्भीर बीमारियों का इलाज फ्री करवाने के लिए काम करती है

आप भी इस टीम से जुड़ सकते है इन नम्बरों पर सम्पर्क करें

9425096974

87709 69300

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!