इरफान अंसारी उज्जैन
नेक मकसद टीम क्या है ओर क्यो इसको तैयार करने की ज़रूरत पड़ी
मध्यप्रदेश में नेक मकसद टीम के मेम्बर इंसानियत में यकीन रखने वाले मेम्बर हैं जिनका मकसद सिर्फ बिना दिखावे के लोगो की मदद करना मकसद है जिसमे कोरोना का बाद नई नई बीमारिया से लोग परेशान रहते हैं बात करे सरकारी अस्पतालों की तो मध्यप्रदेश के।अस्पतालों में आज के दौर की सुविधाएं नही मिल।पाती जिससे गरीब ओर अमीर दोनों को प्राइवेट अस्पताल मे इलाज़ करवाना पड़ता है जहाँ लाखों रुपये के बिल बनते हैं
जिसकी वजह से गरीब इंसान प्राइवेट मैं इलाज नही कर्वपाता है और दम तोड़ देता है तो वही महिलाओं को डिलेवरी में नॉर्मल या ऑपरेशन से डिलेवरी करवाने मैं हज़ारों रुपये खर्च करना पड़ता है जिसमें टीम द्वारा सभी बीमारियों का इलाज़ प्राइवेट अस्पतालों।
आयुष्मान द्वारा करवाया जाता हे तो वही सीज़र डिलेवरी ओर नॉर्मल डिलेवरी फ्री में करवाई जाति है साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री करवाया जाता है
Leave a Reply