मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत इछावर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे
सम्मेलन 414 बेटियों का विवाह और 38 बेटियों का हुआ निकाह
गरीब माता-पिता के लिए बेटी अब बोझ नहीं, वरदान बन गई है- राजस्व मंत्री
सीहोर, 16 जून 2024
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत इछावार में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस समरोह में 452 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इसमें 38 निकाह शामिल हैं। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा भावी जीवन की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि जिन बेटियों का इस सम्मेलन में विवाह नहीं हो पाया, उन सभी बेटियों की शादी शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित कराकर की जाएगी ।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री लड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना शुरू हुई है, तब से बेटियॉं बोझ नहीं बल्कि वरदान बन गई हैं। अब बेटी के जन्म पर खुशियॉं मनाई जाती हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण संभव नहीं हो पता। गरीब माता-पिता के इस सपने को प्रदेश सरकार साकार कर रही है और अब बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को राजस्व संबंधी कामों के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए दो माह तक राजस्व अभियान चलाया गया, जिसमें 30 लाख राजस्व प्रकरणों निराकरण किया गया है। उन्होंनें कहा कि यह नियम बना दिया गया है कि सम्पत्ति की खरीदी बिक्री के 20 दिन के अन्दर नामान्तरण हो जाएगा। इसी प्रकार सीमांकन की भी 30 दिन सीमा तय कर दी गई है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया।
हितग्राहियों को 49 हजार रुपए का चेक दिया गया
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जगदीश पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, एसडीएम श्री जमील खान, जनपद पंचयात सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मेवाड़ा, श्री कैलाश सुराना, श्री शंकर पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 49 हजार रूपए राशि के चेक प्रदान किए।
पिता-पुत्री ने प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद
विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने आई विधु काजल, अर्चना, पूर्ति, रोशनी तथा मुस्कान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत हमारी शादी होने से हम खुश है। उन्होंने कहा कि यहां पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से हमारा विवाह सम्पन्न कराया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
Leave a Reply