दमोह जिले के नमामि गंगे,गंगा संवर्धन के तहद साफ सफाई का कार्य किया जा रहे है

दमोह से अमर चौबे।

गंगा संवर्धन अभियान मान्नीय मुख्यमंत्री म0प्र0 श्री मोहन यादव जी के द्वारा दिनाॅक 05 जून 2024 से 16 जून 2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रदेष की गा्रम पंचायतों नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर निगमों मंे जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, कुओं की मरम्मत,नदी नालों की सफाई, तालाब जीर्णोद्धार आदि के कार्यो को लिये जाने का निर्णय लिये जाने एवं 16 जून 2024 को गंगा दषहरा के दिन गंगा पूजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

दमोह जिले में इस कार्य को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा के द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं पूरें जिले में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों जल गंगा संवर्धन अभियान की रणनीति हेतु दिनाॅक 04 जून 2024 को कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका एवं परिषदों की समीक्षा लेते हुए कार्यो का चयन किया गया जिसमें कूपों की सफाई, नदी नालों की सफाई, घाटों की सफाई, तालाब जीर्णोद्धार, बावडी मरम्मत आदि के कार्येा को चिन्हाकन करते हुए समय सीमा में इन कार्येा को पूर्ण किया गया है।ह जिले में 459 ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे परियोजना के तहत 465 कार्यो का चयन कियागया है । जिसमें जनपद पचंायत स्तरीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों का भी आमंत्रण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले की जनपद पंचायत बटियागढ में जूडी नदी का जीर्णोद्धार एवं सौंर्दीयकरण का कार्य लिया गया है जिसकों पूर्ण रूप से स्थानीय ठेकेदारों/वेंडरों/जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया हैं एवं जूडी नदी जमा बोल्डर्स/पत्थर आदि को स्थानीय वेडर/ठेकेदारों के द्वारा पत्थरों को पास में स्थित माॅडल स्कूल के ग्राउंड मे डालेगें जिससे बच्चों के लिए खेल मैदान विकसित होगा क्योंकि उक्त ग्राउड में वारिष के दिनों में पानी भर जाता है तथा बच्चों को खेलने आदि में परेषानी उत्पन्न होती है यह पूरा कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है नदी का सौंदर्यीकरण पिंचिग आदि का कार्य मनरेगा से किया जायेगा तथा ग्रे वाटर ट्रीटमेंट आदि का कार्य स्वच्छ भारत मिषन से करने की रणनीति तैयार की गई है।

1. इसी प्रकार जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायतो में मानन्नीय राज्य मंत्रीजी श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी नोहटा, कलेहराखेडा, खैरीसिंगौरगढ, जबेरा, सिंग्रामपुर एवं गुबरा में दिनाॅक 05 जून 2024 को पर्यावरण दिवस के दिन वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया है इसके साथ ही नमामि गंगें परियोजना के तहत ग्राम पुचायत गुबरा में स्थित गौषाला के पास निकले नाले का जीर्णोद्धार जनसहयोग से किया जाएगा जिसमें मानन्नीय राज्य मंत्रीजी श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए नाले का सौदर्यीकरण जैसे पिंचिग आदि का कार्य मनरेगा से किये जाने की योजना तैयार की गई है।

1. जनपद पंचायत दमोह में ग्राम पंचायत नोनपानी में जनप्रतिनिधियों के साथ तालाब का जीर्णाेद्धार तथा कैचमेंट ट्रीटमेंट में अवरोध किये गये नालों के पानी जो किसान रोंके हुए है उनकों हटाने का कार्य दिनाॅक 05 जून 2024 को किये जाने का कार्य लिया गया है इस कार्यकम मंे स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे जनपद पंचायत अध्यक्ष आदि सम्मिलित होगें।

आज देखा जाए तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह की अध्यक्षता में उक्त कार्यो को सफलता से क्रियान्वयन करते हुए जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा दषहरा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें एवं जिले में क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत एवं जूडी नदी की सफाई होने पर ग्राम पंचायत बटियागढ में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गये प्रयासों से जनपद पंचायत बटियागढ की दो ग्राम पंचायतों बटियागढ एवं शहजादपुरा के द्वारा उक्त कार्य करते हुए ग्रामीणों को पानी के लिए अब अगले गर्मी से भटकना नहीं पढेगा एवं पानी की समस्या का हल होगा।

जिले में 459 ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के कार्यो को लिया जाना जिले के लिए एक बढी उपलब्धि है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!