प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 18 जून को किसानों के खाते में आएगी राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा पात्र किसानों के खाते में 01 वर्ष में 02-02 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में डाली जाती है। इस योजना की 17वीं किश्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 जून को वाराणासी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तातंरित की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के 02 लाख 09 हजार 670 किसानों के खाते में 41 करोड़ 93 लाख 40 हजार रुपये की राशि हस्तातंरित की जाएगी। वाराणासी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 18 जून को जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रिन के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भी दिखाया जाएगा।
Leave a Reply