आपदा प्रबंधन की बैठक से गायब बी,एम,ओ को जारी होगा नोटिस। 

बुद्धनाथ चौहान की खबर

आपदा प्रबंधन की बैठक से गायब बी,एम,ओ को जारी होगा नोटिस।

परासिया मंगलवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में एस,डी,एम ने बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक लि जिसमें जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद वाचन के अनु उपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के बारे में कहा गया बैठक में एस,डी,एम पुष्पेंद्र निगम ने कहा कि बैठक की सूचना जब भी,एम,ओ को दी गई तो उन्हें उन्होंने फोन नहीं उठाया और बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुआ बैठक में एस,डी,एम ने बताया कि बारिश को लेकर परासिया विकासखंड में 30 जगह की पहचान की गई है। जहां नदी नाले एवं रिपटे में बाढ़ आती है ।नदी में जहां लोग बह जाते हैं वहीं नाले और रिपटे के पानी के कारण आवागमन अवरूध होने से जाम की स्थिति बनती है एस,डी,एम ने स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को आवश्यक तैयारी बना बनाए रखने के बारे में कहा उन्होंने आपदा से निपटने के लिए गोताखोरों को तैयार रखना और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए एस,डी,एम ने राहत शिविर के लिए जिन भवनों का चयन किया है ।उसकी जानकारी दी साथी वर्षा जनित बीमारियों को लेकर जरूरी दवाइयां की पहले से ही व्यवस्था करने को कहा एस,डी,एम ने जो मकान एवं भवन जर्जर हालत में है नगरिया निकाय एवं पंचायतों को बारिश के पूर्व उन्होंने तोड़ने के बारे में भी निर्देश दिए ।बैठक एस,,डी,ओ,पी जितेंद्र सिंह जाट तहसीलदार योगिता वाजपई उमरेठ तहसीलदार थाना प्रभारी जीगोदिन मसराम के अलावा पीडब्ल्यूडी ,पी एच, ई पशु विभाग शिक्षा विभाग डब्लु सि,एल के अधिकारी के अलावा चारों नगरी निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!