जल गंगा ससंवर्धन अभियान अंतर्गत नागचुन तालाब पर नहरों की संफाई कर किया गया वृक्षारोपण,नागचुन के पास जल स्रोतों को संवेरने के कारण आज भीषण गर्मी में भी नागचुन तालाब में लबालब पानी भरा है – राजेश यादव जल प्रभारी

शेख आसिफ खंडवा की खबर

जल गंगा ससंवर्धन अभियान अंतर्गत नागचुन तालाब पर नहरों की संफाई कर किया गया वृक्षारोपण,नागचुन के पास जल स्रोतों को संवेरने के कारण आज भीषण गर्मी में भी नागचुन तालाब में लबालब पानी भरा है – राजेश यादव जल प्रभारी

खंडवा।। इच्छा शक्ति हो तो सभी काम सफल होते हैं, पानी की समस्या को दूर करने के लिए यदि हमने हमारी प्राचीन संरचनाएं एवं जल स्रोतों को पुन:र्जीवित कर दिया तो हम पानी की समस्या से निजात पा सकते हैं , समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सभी जल स्रोत चाहे वो बावड़ी हो , कुआं हो या तालाब जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत उनका कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है, इस कार्य में निगम प्रशासन तो अपना कार्य कर रहा है यदि नगरवासी सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान मैं जुड़ जाती है तो यह अभियान पूर्ण रूप से सार्थक होगा, हमारी इन संरचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए आम जनता सहयोग भी जरूरी है, इस अभियान की लोग प्रशंसा कर रहे हैं,क्यों की यह अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं है अपितु जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है, सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन अभियान को मूर्त रूप दे रहा है, नगर निगम के जल प्रभारी अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा बीते वर्ष में नागचुन तालाब में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली नहरे जो क्षतिग्रस्त हो गई थी उनकी मरम्मत का कार्य करवाए जाने के फल स्वरुप आज हम देख रहे हैं कि भीषण गर्मी में भी नागचुन तालाब में पानी भरा हुआ है,

और चार माह तक शहर के कुछ वार्डों में जलप्रदाय किया जा सकता है, इस वर्ष भी अभियान अंतर्गत तालाब के आसपास की नहरों को ठीक किया जा रहा है ताकि तालाब में पानी सतत आता रहे,खंडवा के महापौर, लोकप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी – कर्मचारीयों के साथ साथ शहर की आम जनता भी सराहनीय कार्य कर रही है।इसी कड़ी में मंगलवार को जल देवी की पूजा पूजा कर नागचून तालाब के आसपास सफाई एवं नहरों के मरम्मत कार्यों के साथ मशीन से गड्ढा कर बड़ी संख्या में पौधा रोपण किया गया, वृक्षारोपण से न सिर्फ वातावरण एवं जलवायु अनुकूल रहेगी अपितु भविष्य में नागचून तालाब के आस पास का भूमिगत जल स्तर भी बढ़ेगा और पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी, अभियान अंतर्गत मंगलवार को

अनिल विश्वकर्मा अध्यक्ष नगर पालिक निगम खंडवा , सोमनाथ प्रभारी यातायात एवं परिवहन , राजेश यादव प्रभारी जल समिति , राजेश तिवारी सुनील जैन मनोज मंडलोई , नीतीश बजाज, आयुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त जाकीर जाफरी, राकेश ललित, गौरव खरे, संतोष पांडे ,संजय शुक्ला, भूपेंद्र सिंह बिसेन, इंदर मंडलोई ,मनोज वैष्णव एवं नगर पालिक निगम खंडवा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!