जुन्नारदेव में ईएलसी चर्च की 75 वर्ष पूर्ण पर प्लेटिनम जुबली

बुद्धनाथ चौहान की खबर

जुन्नारदेव में ईएलसी चर्च की 75 वर्ष पूर्ण पर प्लेटिनम जुबली

  परासिया चांदामेटा: ईएलसी चर्च मंगली बाजार चांदामेटा के चर्च भवन निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्लैटिनम जुबली 6 जून से प्रारंभ होकर 9 जून तक मनाए जाएगी। 75 वर्ष पूर्व इसका लोकार्पण , स्वीडिश मिशन डायरेक्टर एन दहल वर्ग के द्वारा 20 फरवरी 1949 को हुआ था। इस प्लैटिनम जुबली का शुभारंभ राइट रेवह एसके सुकका विशप के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम हेतु प्रमुख वक्ता रेवह अनिल कोचर मुंबई से प्रचार कार्य करने आ रही है। स्थनीय चर्च में प्रतिदिन सुबह से शाम तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किऐ जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में रेवह एनपी विश्वास, डॉक्टर सीपी सिंह, सचिव वही के सिंह श्री सिलास मिल्टन , रामूला क्रूसो जाली विश्वास महिला समाज संचालिका संजय सिंह खजांची आशु सिंह सहायक पास्टर,रोहित माइकल अमित मसीहा, श्रीमती लतिका मिल्टन,विशाल जेम्स इस कार्यक्रम का मंच संचालन अजय सिंह एवं श्रीमती एलिस क्रूसो एवं रोहित माइकल के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आसपास की मंडली के समस्त पासवान एवं मंडली के सदस्य प्रतिदिन उपस्थिति हो रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सोहन वाल्मीक विधायक, विनोद मालवीय नगर पालिका अध्यक्ष परमजीत विज महामंत्री, गोविंद बाजोलिया नगर परिषद अध्यक्ष आमंत्रित है ।पंचायत सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

अग्नि वीर भारती का माग टैक्स, का आयोजन.परासिया: 24 मध्य प्रदेश बटालियन, एनसीसी क कमानडेट, के निर्देशन में परासिया एवं जुन्नारदेव में, विद्यार्थियों का अग्नि वीर भारती, के लिए माग टेस्ट का आयोजन , ईडीसी ग्राउंड परासिया में किया जा रहा है, आयोजन प्रभारी लेफ्टिनेंट, मोहम्मद आबिद के अनुसार, 13 जून कोप्रातः 6:00 बजे से, रजिस्ट्रेशन व फिजिकल, टेस्ट दौड़ होगा। 14 जून को मेडिकल परीक्षण व डाकयूमेटेशन होगा एवं तृतीय दिवस,15 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा भारतीय सेवा में जाने की तैयारी, के लिए क्षेत्र, अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी माग टेस्ट में,शामिल होकर भविष्य में, होने वाली,भारती की तैयारी कर सकते हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!