नेता प्रतिपक्ष एवं पीएचई प्रभारी नगर पालिका टीकमगढ़ सभी पार्षदों सहित कुंडेश्वर में जल प्रदाय का निरीक्षण किया साथ एसडीएम को सौंपी सफाई व पेयजल की कार्ययोजना
नेता प्रतिपक्ष एवं पीएचई प्रभारी नगर पालिका टीकमगढ़ सभी पार्षदों सहित कुंडेश्वर में जल प्रदाय का निरीक्षण किया साथ एसडीएम को सौंपी सफाई व पेयजल की कार्ययोजना
टीकमगढ़। नगर में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू ने पार्षदों के साथ कुंडेश्वर स्थित जल संसाधनों के लिए निरीक्षण किया, जिसमें पार्षदों ने नगर में आने वाली जल प्रदाय कि योजना पर चर्चा की । उसके पश्चात् स्वच्छता प्रभारी दीपक विश्वकर्मा के साथ नगर में स्वच्छता को सुचारु रूप से करने होने के उद्देश्य से कार्ययोजना तैयार की, जिससे आने वाले समय मे नगर मे जल भराव न हो, जिसके पश्चात नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू व पीएचई नगर पालिका प्रभारी अनीश अहमद के साथ नगर पालिका पार्षदों मुन्ना लाल साहू, जाहिद खान, अजय यादव, चंद्रभान प्रजापति, राम कुमार यादव, अट्टू, मौना जैन, गोविंद प्रजापति ने टीकमगढ़ एसडीएम को स्वच्छता सफाई व पेयजल पर आधारित सुव्यवस्थित कार्ययोजना सौंपी। अभिषेक खरे रानू ने बताया कि नगर में पानी की किल्लत को लेकर आ रही, समस्या के निदान के लिए कुंडेश्वर में जल स्रोतों व जल प्रदाय आदि के लिए निरीक्षण किया, जहां नगर मे कॉलोनियों में जल सुविधा को लेकर पानी लाइन डालने को लेकर भी चर्चा हुई, साथ ही दो दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश से पानी मिलने से टीकमगढ़ नगर में पानी नियमित रूप से पहुंचना चालू हो जाएगा एवं जिस जगह पानी कि लाईन नहीं है। वहां टेंकरों और वोर से छोटी लाइनों डाल कर पानी सप्लाई शुरू होगी स्वच्छता का कार्य शुक्रवार से शुरू भी हो गया है।
Leave a Reply