हजारों रूपए के पाइप चोरी करने वाले दो आरोपियों को देरी पुलिस ने दबोचा फरार आरोपी की तलाश जारी, 

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

हजारों रूपए के पाइप चोरी करने वाले दो आरोपियों को देरी पुलिस ने दबोचा फरार आरोपी की तलाश जारी,

टीकमगढ़। चौकी देरी थाना खरगापुर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर चोरी गये बीएसएनएल लाइन के 700 मीटर प्लास्टिक के पाइप एवं चोरी में उपयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार किए गए। बताया गया है कि चौकी देरी थाना खरगापुर अंतर्गत 29 मई 24 को फ रियादी शिवमंगल पिता नारायण सिंह परिहार उम्र 55 साल निवासी ग्राम बागोता थाना सिविल लाइन छतरपुर ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि ग्राम देरी से ग्राम खेरा डल रही बीएसएनएल लाइन के प्लास्टिक के पाइप सांटा को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत करीब 70 हजार रूपए थी। आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/ 24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल माल मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी गई। उक्त अपराध के खुलासे एवं माल मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन मे चौकी देरी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियों व माल मुलजिम की तलाश शुरू कर दी गई। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियों छिदामी पिता मूलुआ कुशवाहा उम्र 29 साल और सुनील पिता भगवत यादव उम्र। 26 साल दोनों निवासी ग्राम खैरा चौकी देरी को शनिवार 31 मई 24 को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की गई। जिन्होंने फ रार आरोपी ब्रजेंद्र पिता सिल्ली उर्फ जाहर सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम कंचनपुरा खेरा चौकी देरी के साथ उसके ट्रैक्टर ट्रॉली से प्लास्टिक का सांटा चोरी करना कबूल किया। आरोपीगण छिदामी पिता मूलुआ कुशवाहा उम्र 29 साल और सुनील पिता भगवत यादव उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम खैरा चौकी देरी से चोरी किए गए करीबन 700 मीटर प्लास्टिक का सांटा कीमती 45000 एवं चोरी में उपयुक्त किया गया। बताया गया है कि लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर ट्राली कीमत करीब 04 लाख 50 हजार रूपये, जिन्हें मौके से जप्त किया गया। फ रार आरोपी ब्रजेंद्र पिता सिल्ली उर्फ जाहर सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम कंचनपुरा खेरा चौकी देरी की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य, प्रधान आरक्षक सुनील बाल्मिक, अवनीस यादव, ललित कुशवाहा, रामकेश पटेल, अमित अहिरवार, अरविंद मिश्रा, राहुल टिकरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

बाक्स

दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पुलिस चौकी द्वारा लगातार दी जा रही दविश के क्षेत्र में संतोष जनक परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते अपराधियों में दहशत बनी हुई है। यहां पुलिस ने अब तक अनेक आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है। बीते दिनों वाइक चोरी के मामले में आरोपियों को गिर$फतार करने के बाद हाल ही में दो स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा फ रारी, ईनामी, स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी देरी पुलिस द्वारा चौकी देरी थाना कुड़ीला के अपराध क्रमांक 21/17 एवं न्यायालय टीकमगढ़ के प्रकरण क्रमांक 439/17 में फ रार स्थाई वारंटी आरोपीगण रवि पिता राम सेवक विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी धरमपुरा चौकी देरी, रमेश पिता रामसेवक विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी धरमपुरा चौकी देरी को 31 मई 24 को चौकी देरी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर खेरा तिगैला से हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किए गए। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य, आरक्षक अविनिस यादव, ललित कुशवाहा, रामकेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!