ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला : डेढ़ साल बाद भी जल जीवन मिशन योजना अनुपयाेगी ,घर-घर नल लगे, लेकिन पानी मे इंतजार मे बीत गए डेढ़ साल, पानी टंकी की आज तक नही हुई टेस्टिंग

बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा

ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला : डेढ़ साल बाद भी जल जीवन मिशन योजना अनुपयाेगी ,घर-घर नल लगे, लेकिन पानी मे इंतजार मे बीत गए डेढ़ साल, पानी टंकी की आज तक नही हुई टेस्टिंग

बड़गोना/लिंगा. ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी मे जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय के लिए बनाई गई पानी टंकी डेढ़ साल बाद भी शोपीस बनी हुई है। टंकी का पाइपलाइन से कनेक्शन नहीं हुआ। वही पाइप लावारिस अवस्था में पड़े हुए हैं। विभागीय अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी से योजना मूल उद्देश्य से भटक चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी की आज तक टेस्टिंग नहीं की गई है। पाइपलाइन बिछाकर घर-घर नल तो लग गए। योजना के नाम पर खूब सरकारी धन फूंका गया।

बावजूद डेढ़ साल बाद भी नलों में बूंद भर पानी नहीं आया है। अब अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करवाने न पीएचई विभाग और न हीं पंचायत ध्यान दे रही है। जिम्मेदारों ने अपनी भूमिका निभाकर मामले से इतिश्री कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने नलों से ही पानी की आपूर्ति हो रही है। नल मे पर्याप्त पानी नहीं आता। पीने के लिए दूरदराज स्थित एकमात्र हैंडपंप सहारा है। गर्मी के दिनों में जलस्तर नीचे जाने से हैंडपंप भी हवा उगल रहे हैं। हैंडपंप पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाता तो पानी की किल्लत दूर होने की उम्मीद थी। लेकिन जिम्मेदारों ने हीं पूरी योजना पर पानी फेर दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!