यातायात थाने मे पदस्थ स.उ.नि. राकेश कुमार पांडे के सेवानिवृत्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम मे सम्मान पूर्वक दी गई विदाई,

शेख आसिफ खण्डवा

यातायात थाने मे पदस्थ स.उ.नि. राकेश कुमार पांडे के सेवानिवृत्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम मे सम्मान पूर्वक दी गई विदाई,

जिला खंडवा मे दिनांक 31.05.2024 को पुलिस विभाग से कार्यवाहक सउनि राकेश कुमार पांडे सेवानिवृत्ति हुए है, इस अवसर पर दिनांक 31.05.24 को पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश दुबे, रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द दांगी, कंट्रोल रूम प्रभारी निरी. श्री सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री सौरभ सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ, यातायात थाने का सम्पूर्ण स्टाफ, सेवानिवृत्ति हुए पुलिस अधिकारी सउनि राकेश कुमार पांडे व उनके परिजन एवं खंडवा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

          सेवानिवृत्ति हुए कार्यवाहक सउनि राकेश पांडे की पुलिस विभाग मे भर्ती आरक्षक के पद पर दिनांक 06.08.1983 को खरगोन जिले में हुई थी। सन 1992 से लगातार जिला खंडवा मे अपनी सेवाये दे रहे है। खंडवा जिले मे थाना कोतवाली, मूंदी, मोघटरोड, एस.पी. ऑफिस, सीएसपी. ऑफिस, पुलिस लाईन, थाना यातायात मे पदस्थ रह कर अपनी सेवाये पुलिस विभाग को दी है। इनका पुलिस विभाग मे कुल सेवाकाल 40 वर्ष 09 माह का रहा है। वर्तमान मे थाना यातायात मे कार्यवाहक सउनि के पद पर दिनांक 03.06.2022 से पदस्थ रहे है।

     पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा सेवानिवृत्ति हुए पुलिस अधिकारी सउनि राकेश कुमार पांडे को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान पूर्वक भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर यातायात थाना के थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा भी अलग से स्मृति चिन्ह स्वरुप उपहार भेट किया गया। सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्ति के बाद उनके अच्छे स्वास्थ तथा दीर्घायु होने की कामना की गयी। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगणों के द्वारा सेवानिवृत्ति हुए अधिकारी के पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की गई तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी खंडवा पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति हुए अधिकारी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को व्यक्त किया तथा पुलिस विभाग मे सेवा करके स्वयं तथा परिवारजनों को गौरवान्वित होना व्यक्त किया गया। सेवानिवृत्ति हुए सउनि राकेश कुमार पांडे की पत्नी श्रीमती कमलेश पांडे भी पुलिस विभाग मे सउनि के पद पर रहते हुए महिला थाना खंडवा से नवंबर 2023 मे सेवानिवृत्ति हुई हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!