ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
भारतीय जीवन बीमा निगम मनावर शाखा में विकास अधिकारी संतोष सोनी 33 साल पूरे कर सेवा निर्वत्त हुए सब ने किया सम्मान।

मनावर संतोष कुमार सोनी मूलत ठिकरी के रहने वाले वर्ष 1991 में मनावर भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर आए और 33 साल क्षेत्र को सेवा कर मय 2024 में सेवानिवृत हुए उन्होंने अनेक अभीकर्ताओ का जीवन बनाया। अभिकर्ताओं की जिंदगी में वह फरिश्ता बनकर आए और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया उनका एक ही नारा था एक ही लक्ष था सुरक्षा और बचत। मनावर के रावत गार्डन में विदाई समां रो रखा गया जिसमें मनावर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रबंधक श्री चौधरी धामनोद के शाखा प्रबंधक श्री अलावा के साथ ही सभी अभिकर्ता अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।











Leave a Reply