मानवर से शकील खान की खबर
सीधी में छात्राओं के साथ हुए बलात्कारियो को,फासी दी जाय,और मनावर विधानसभा मैं ,अंधाधुंध हरे पेड़ काटे जारहे उसपर रोक लगे जयस ने सोपा ज्ञापन

आज मनावर एसडीएम कार्यालय में जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने सीधी में आदिवासी छात्रों से दुष्कर्म करने वाले मैजिक वाइस एप गैंग के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर फांसी देने की मांग की मनावर तहसीलदार दिनेश जी को सौपा ज्ञापन,*
सीधी घटना की सीबीआई जांच की जाए व पीड़ित छात्राओ को 1-1 करोड़ मुआवजा तथा पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए मध्यप्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नही है, सरकार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को रोके या मुख्यमंत्री इस्तीफा दे…











Leave a Reply