खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में,श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम पर,खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल प्रशिक्षण शिविर क्या हुआ आयोजन,उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

शेख आसिफ खण्डवा

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में,श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम पर,खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल प्रशिक्षण शिविर क्या हुआ आयोजन,उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 01 मई से 30 मई 2024 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन श्री मनोज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक 30/05/2024 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम पर किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर 11 खेल कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स,

कुश्ती, कराते, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, ताईक्वाण्डो 15 स्थानों पर एवं 7 विकासखण्डों मुख्यालय पर 02 खेलों में इन खेलो के अतिरिक्त अन्य सभी खेल संस्थाओं द्वारा भी खेल शिविर प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक एवं सायं 05:00 से 07:00 बजे तक कुल 30 दिवस के लिये 6 वर्ष से 16 वर्ष के बालक एवं बालिका हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 1165 खिलाड़ी लाभान्वित हुये। जिले में शिविर के दौरान खेल विभाग द्वारा संस्थाओं को मांग अनुसार खेल सामग्री वितरित की गई ।

प्रशिक्षकों को ट्रेकशूट एवं मानदेय प्रदाय किया गया तथा प्रत्येक खेल से 2-2 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रशिक्षकों टीशर्ट को प्रदाय किये। कार्यक्रम का प्रतिवेदन जिला खेल अधिकारी श्री आर. जी. बांगरिया, द्वारा विस्तार से बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षक श्री ऋषि सोनकर, श्री राजेन्द्र पांजरे, श्री शैलेन्द वर्मा, श्री रामसिंग खरारे, नितेश यादव, भीमसिंग नीलकंठ, इमरान शेख, लोकेन्द्र डिंडारे, कृष्णा बंसल, अमित जांगीड़, नेहा यादव एवं विभागीय कर्मचारी, प्रशिक्षक श्री अमीन अहमद शेख, दुर्गा वास्कले, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती राधिका गंगराडे, चेतन गौहर, प्रकाश मुजाल्दे, निलेश रायकवार, खेल विभाग पूनम बचले, रविन्द्र बेपारी, टीना पाठक, सुनिल मोरे उपस्थित थे। आयोजन का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई प्रोग्रामर कोषालय के द्वारा किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!