निशुल्क ऑल इंडिया विधवा, तलाकशुदा तारुफी जलसे (परिचय सम्मेलन) के पोस्टर का विमोचन

शेख आसिफ खंडवा की खबर

निशुल्क ऑल इंडिया विधवा, तलाकशुदा तारुफी जलसे (परिचय सम्मेलन) के पोस्टर का विमोचन ।

सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक हाजी शेरू भाई राइन ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा तीन सफल कार्यक्रमों के बाद चौथा निशुल्कऑल इंडिया विधवा ,तलाकशुदा परिचय सम्मेलन 29 जून को बंधन गार्डन उज्जैन सावरा खेड़ी होटल इंपिरियल के पीछे रखा गया है। मार्गदर्शक मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया संस्था द्वारा विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए निशुल्क अखिल भारतीय विधवा ,तलाकशुदा परिचय सम्मेलन रखा गया है आपने सभी लोगों से जिनके घरों में विधवा, तलाकशुदा या उम्र रसीदा महिलाएं जो विवाह करना चाहती है वे सभी अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराले। आत्मनिर्भर पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं संस्था द्वारा समाज को एक नहीं रहा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिससे विधवा और तलाकशुदा, महिलाएं अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर सके। विधवा तलाकशुदा महिलाएं अपना आवेदन 10 जून तक संस्था कार्यालय या निम्न जगह पर अपना आवेदन कर सकती हैं आवेदन संस्था कार्यालय 48 अमरपुरा या कैट कॉम कंप्यूटर जैन नमकीन के पास शहीद पार्क, होटल शाही दरबार गोल्डन पेट्रोल पंप के पास इंदौर रोड, हाजी रहीम भाई भूरा भाई साइकिल वाले एटलस चौराहा ,अनस मेडिकल टंकी चौक , स्मार्ट पोल्ट्री फार्म अहमदनगर आगर रोड,नेशनल बुक डिपो महाकाल मार्ग तोपखाना, सना बुटीक जेल रोड भेरू गढ़ अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93026 39292 पर भी संपर्क कर सकते हैं । उप संयोजक सैयद उस्मान हसन संयुक्त सचिव हाजी इस्माइल खान भूरु भाई ने बताया आवेदन मेल द्वारा या व्हाट्सएप द्वारा भी भेज सकते हैं । पोस्टर का विमोचन समाज सेवी सैयद आबिद अली मीर ने किया इस अवसर पर शिक्षाविद इरशाद अली, डॉ. शकील अंसारी, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल,आजम खान, शाकिर शेख,अध्यक्ष पंकज जयसवाल उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी सहसचिव जमीर अब्बास सचिव एवं प्रवक्ता सैयद आशिक अली ने दी ।

*नेक मकसद टीम उज्जैन*

अमलतास में सफलतापूर्वक बड़ी आंत से कैंसर की गांठ निकाल कर मरीज शांताबाई को मिली नई जिंदगी

 अस्पताल द्वारा सफलतापूर्वक बड़ी आंत से कैंसर की गांठ निकाली गई। महिला मरीज कई अस्पतालों में इलाज करवा चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। सभी दूर से निराश होकर परिजन मरीज को लेकर अस्पताल आए। यहां मरीज को चिकित्सकों ने एक नई जिंदगी प्रदान की।

अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दक्षता और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके एक महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रक्रिया के माध्यम से मरीज शांताबाई की बड़ी आंत में पाई गई कैंसर की गांठ को सफलतापूर्वक निकाला।

सभी बीमारियों का आयुष्मान से इलाज करवाने के लिए *नेक मकसद टीम* से सम्पर्क कर सकते है

हमारा मकसद ज़रूरत मन्दो का फ्री में।इलाज कराना है जिसमे बिना आयुष्मान से

ऑपरेशन ओर नॉर्मल डिलेवरी बिल्कुल फ्री करवाई जाती है साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री करवाया जाता है

मदद के लिए

9425096974 पर फोन कर सकते है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!