सेवाभारती ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर,पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ने सेवा कार्यों के लिए दिए 11 हजार रुपए

मोहन शर्मा म्याना की खबर

सेवाभारती ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर,पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ने सेवा कार्यों के लिए दिए 11 हजार रुपए

स्वर्गीय नाथू लाल जनकल्याण न्यास एवं सेवा भारती गुना के सयुंक्त तत्वाधान में बुधवार को आकांक्षा स्कूल गुलाबगंज कैंट पर प्रात: 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 180 से अधिक लोगों को देखा गया। उक्त शिविर मे गुना जिले के प्रतिष्ठित डॉ. लखन लाल धाकड़ (शिशु रोग ), डॉ. रितेश कांसल (ईएनटी ), डॉ. सोवरन राय (मेडिसन), डॉ.मनोज गुप्ता (मेडिकल ऑफिसर), डॉ.अदिति इंग्ले (डेंटल सर्जन), एसएस दातरे, अंकुर जैन, राम भरोसा जाटव (नर्सिंग ऑफिसर) अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ विष्णुकुमार जी की तस्वीर की पूजन-अर्चन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार संघ जिला गुना के अध्यक्ष एवं समाजसेवी आंनदलोढा एंव जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष अशोक कुशवाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेेवाभारती के जिलाध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा सभी अतिथिगण एवं उपस्थित पत्रकारगणों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार रजक ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन सेवाभारती के जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एंव समाज सेवी आनंद लोढा द्वारा सेवा भारती के कार्यो को देखते हुये सहयोग राशी 11000 रुपए देने का संकल्प लिया। वहीं अन्य सेवाकार्य मे सभी पत्रकार साथियो के साथ भविष्य मे जो भी आवश्यक होगा सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम मे सेवाभारती के सदस्यगण मनोज रघुवंशी, महेन्द्र सिंह संधू, डाक्टर ओमपाल परमार, अनुज कांत उदेनिया, प्रमोद यादव, राज सिंह क्षत्रिय, विजय श्रीवास्तव, जगदीश मेर, धीरज ग्वाल,अनुज रजक, राम नरेश कुशवाह, शरद राठोर का विशेष सेवा सहयोग रहा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!