मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण,माइक्रो ऑब्जर्वर्स का कार्य समूची मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हो, इसका प्रेक्षण

मोहन शर्मा म्याना की खबर

मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण,माइक्रो ऑब्जर्वर्स का कार्य समूची मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हो, इसका प्रेक्षण करना है

दूसरे चरण का प्रशिक्षण 31 मई को होगा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना व मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में मतगणना से संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना होना है। इसी कड़ी में आज लोकसभा निर्वाचन से संबंधित मतगणना कर्मचारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मतगणना के प्रथम चरण में आज पहली पाली में 156 मतगणना सुपरवाइजर और दूसरी पाली में 171 मतगणना सहायक तथा 165 माइक्रो ऑब्जरवर को प्रशिक्षण दिया गया दूसरे चरण का प्रशिक्षण 31 मई को होगा। आज आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर निर्धारित गणना टेबलों पर कंट्रोल यूनिट का आवंटन मतदान केन्द्रों के सरल क्रमांक से किया जायेगा। अगले राउण्ड की सीयू की गणना टेबल पर तभी लायी जायेगी जब पूर्व के राउंड के सारणीकरण उपरांत शीट पर एआरओ एवं आब्जर्वर के हस्ताक्षर हो जाएं तथा एआरओ उस राउण्ड के परिणाम की घोषणा कर दें। मतगणना से पहले सीयू की सील को हटाये तथा कैरिंग कैस के एड्रेस से टेबिल पर लगी सीट से मतदान केन्द्र का मिलान करें। सीयू यूनिक आईडी ग्रीन पेपर सील का निर्धारित प्रारूप से सत्यापन करें। कंट्रोल यूनिट का स्वीप ऑन कर प्रदर्शन को पूरा होने दें। कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर सीयू द्वारा प्रदर्शित कुल मत तथा मतपत्र लेखा 17 सी भाग एक में दर्शित मतों की संख्या समान है तो आगे की कार्यवाही की जाए।

सीयू के डिस्प्ले पेनल पर प्रारंभिक सूचनाओं के प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थीवार डाले गये मतों का प्रदर्शन प्रारंभ होगा। गणना सहायक को सीयू को इस प्रकार उठाकर रखेगा कि प्रदर्शित मतों को गणना पर्यवेक्षक,माईक्रो आब्जर्वर तथा गणना एजेंट देख सके। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि मतगणना स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य है तथा आदेश, पहचान पत्र साथ में लाना होगा। मतगणना स्थल पर चैकिंग के पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा। धूम्रपान एवं तम्बाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कर्मचारियों को अपने- अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठना है। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एक गणना सहायक और एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा एक टेबल एआरओ की होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट मशीनों से मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित मतगणना कर्मियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। इसके साथ ही पीजी महाविद्यालय गुना के सभागार में माइक्रोऑब्जर्वर्स के मास्टर ट्रेनर्स डॉ निरंजन श्रोत्रिय ने बताया कि हर टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। माइक्रो ऑब्जर्वर्स का कार्य समूची मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हो, इसका प्रेक्षण करना है क्योंकि ये सामान्य प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं। माइक्रो आब्जर्वर स्वयं भी रिजल्ट शीट पर सीयू में प्रदर्शित मतों को रिकॉर्ड करेंगे तत्पश्चात ये शीट्स जनरल ऑब्जर्वर के पास भेजी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!