गणगौर घाट पर ग्रीष्मकालीन तैराकी कैंप का हुआ समापन

शेख आसिफ खंडवा की खबर

गणगौर घाट पर ग्रीष्मकालीन तैराकी कैंप का हुआ समापन

 तैराकी प्रतियोगिता में खंडवा के बच्चों ने लहराया परचम ग्वालियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित,

प्रतियोगिता में विजेता प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया,

बिना स्विमिंग पूल के खंडवा के युवा बन रहे हैं तैराक

खंडवा।। लहरों के राजा तैराकी संघ के द्वारा स्थानीय गणगौर घाट पर ग्रीष्मकालीन तैराकी कैंप का तैराकी प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ, लहरों के राजा तैराकी संघ के द्वारा विगत तीन चार वर्षो से नि:शुल्क रूप से बच्चों एवं महिलाओं को कुशल तैराकों के सानिध्य में प्रशिक्षण प्रदान किया किया गया लहरों के राजा तैराकी संघ के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में तैराकी

 प्रतियोगिता का आयोजन गणगौर घाट पर किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की बिना स्विमिंग पूल के गंगौर घाट पर तैराकी संघ के प्रशिक्षकों द्वारा बढ़ो एवं छोटों को निशुल्क तैरना सिखाया जा रहा है, तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न उम्र के बालक बालिकाओं ने और युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्विमिंग प्रतियोगिता विजेता प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र संस्था द्वारा दिए गए बड़ी संख्या में इस शिविर में बच्चे, महिलाएं और युवा स्वीमिंग करने के लिए पहुंचे प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क तैराकी सिखाई गई। लहरों के राजा तैराकी संघ के राजकुमार

सिसोदिया ने बताया कि एक महान तैराक बनने के लिए आत्म-अनुशासन आवश्यक है । तैरना सीखने के लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है!

प्रशिक्षण के प्रति गंभीर और सुसंगत रहना कितना महत्वपूर्ण है, जिन चीज़ों के प्रति हम जुनूनी हैं और सफल होना चाहते हैं, उन्हें प्राथमिकता देना और उनके लिए समय निकालना महत्वपूर्ण सबक हैं जो तैराकी आपको सिखा सकती है, जो आपके जीवन को बेहद बेहतर बनाएगी। इस वर्ष का तैराकी प्रशिक्षण शिविर लहरों के राजा तैराकी संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री मन्नान रंगवाला उर्फ ताऊ की स्मृति में आयोजित किया गया, मुख्य निर्णायक युसूफ राजा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संजय शर्मा ने की, मुख्य अतिथि खंड़वा तैराकी संघ की अध्यक्ष शिमती प्रियंका मालवीया थीं, कार्यक्रम का संचालन अरविन्दर सिंघ सचदेव द्वारा किया गया, प्रतियोगिता का आयोजन मुस्कान मालवे की स्मृति में किया गया, रणजीत जांगीड़, ने बताया कि लहरों के राजा तैराकी संघ परिवार के द्वारा सभी धर्म एवं संप्रदाय के बच्चों को निशुल्क रूप से अपने स्वयं के पास उपलब्ध संसाधनों के आधार पर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जो सदस्य संस्था के पास पंजीकृत होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उन्हें संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशिक्षण हेतु योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाते हैं ग्रीष्मकालीन तैराकी शिविर में सभी बच्चों को पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई थी,

 इस अवसर पर निरवेर सामाजिक उत्थान एवं कल्याण समिति गणगौर घाट पर अरविंदर सचदेव,रणजीत

जागिडं,अनिल रघुवंशी,प्रकाश

पटेल,गजेंद्र मालवे,अमित पसारी

हेमंत मुंदड़ा,युसुफ राजा,प्रहलाद,

अभिषेक जायसवाल,भरत जत्थाप रोहित बाथम, राजीव सोनी ,सिकलिकरजी,

नितिन ,दीपक प्रजापती, संदीप वर्मा,

दीपक भावसार, भूपेंद्र बारंगे, दीपिका बारंगे, हर्षभान तिवारी,आदि उपस्थित थे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!