टीकमगढ़ कलेक्टर से जल स्तर बढ़ाने हेतु की बात-ललितपुर बांध से जमीनी नदी में पानी छोडऩे हेतु ललितपुर कलेक्टर को लिखा पत्र
टीकमगढ़। शहर के बरीघाट फिल्टर प्लांट में जमीनी नदी का जलस्तर घट गया है जिसके चलते शहर में जल संकट की स्थिति होने लगी है नगर पालिका ने अब एक दिन की बजाय दो दिन की अंतराल से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है जल संकट की स्थिति को देखते हुए सोमवार को पूर्व विधायक राकेश गिरी ने फिल्टर प्लांट बरीघाट पहुंचे। दरअसल शहर के सारे 27 वार्डों में बरीघाट फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है गर्मियों के मौसम में हर साल जामीनी नदी का जल स्तर घट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित होने लगती है। इस बार भी जल स्तर काफी घट गया है नगर पालिका ने शहर में पानी की सप्लाई दो दिन की अंतराल से शुरू कर दी है। इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी का कहना है
कि आज ही बरीघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया है नदी का जलस्तर काफी घट गया है टीकमगढ़ कलेक्टर ने इस संबंध में ललितपुर कलेक्टर को पत्र भेज दिया है। मुख्यमंत्री को भी पूरे मामले में अवगत कराया गया है जल्द ही ललितपुर जिले में बने बांध से जामनी नदी में पानी छोड़ा जाएगा तो जल संकट की स्थिति दूर हो सकेगी। वहीं पूर्व विधायक राकेश गिरी ने अपने साथियों के साथ स्थानीय गिरी पैलेस होटल के सामने भीषण गर्मी एवं नौतपा के चलते राहगीरों को ठंडा मैंगो जूस वितरित किया जिससे कि लोगों को गर्मी से राहत मिले इस दौरान उनके साथ अनेक भाजपा के पदाधिकारी एवं उनके समर्थक गण मौजूद रहे।
Leave a Reply