बिना बर्दी के ड्यूटी न करे कोई भी कर्मचारी-रोहित काशबानी,एसपी ने किया लिधौरा थाना का औचक निरीक्षण

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

बिना बर्दी के ड्यूटी न करे कोई भी कर्मचारी-रोहित काशबानी,एसपी ने किया लिधौरा थाना का औचक निरीक्षण

टीकमगढ़। भीषण गर्मी में शीतल पेयजल का इंतजाम होना चाहिए। कर्मचारियों एवं थाने तक आने वालों को साफ-सुथरा एवं शीतल पेयजल मिले, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। इसी प्रकार थाना परिसर को गंदा न रखा जाए। यह निर्देश औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने दिए। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा 27 मई 24 की रात्रि थाना लिधौरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा, बदमाश रजिस्टर, हवालात आदि का निरीक्षण किया। एसपी श्री काशबानी ने कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। इसके साथ ही थाना भवन की साफ -सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम व्यवस्था को बेहतर रखा जाए, जिससे यहां आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बताया गया है कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ.-सफ ाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी के इस औचक निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों से थाना परिसर की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद नजर आने लगी है। यहां बता दें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री काशबानी ने थानों में कर्मचारियों की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है। गर्मियों में ड्य़ूटी देने वाले कर्मचारियों को शीतल पेजजल मिले एवं उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके, इस ओर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!