विविध क्षेत्रों में शोध की उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

मनावर से शकील खान की खबर

विविध क्षेत्रों में शोध की उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

मनावर| उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित वेबिनार के तहत् शासकीय महाविद्यालय मनावर द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार “विविध क्षेत्रों में शोध की उपयोगिता” विषय पर आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम आमंत्रित वक्ता डॉ अमित पटेल, गांधीनगर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा क्रिटिकल थिंकिंग कैसे अर्जित की जाए इस विषय पर अलग अलग फोटोज़ और वीडियो के द्वारा विस्तार से समझाया गया। द्वितीय वक्ता श्री उत्कर्ष पटेल, मुम्बई विद्यापीठ द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा, आंतरिक चेतना और प्राचीन भारतीय शोध के बारे में गहनता से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने शोध पत्रों का वाचन किया।

वक्ताओं का परिचय कार्यक्रम के समन्वयक डॉ मनोज पाटीदार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन संयोजक डॉ प्रगति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रो देवेंद्र सिंह और प्रो राजेंद्र बालेश्वर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आई क्यू ऐ सी प्रभारी डॉ आई एस सस्त्या के मार्गदर्शन में किया गया। आभार प्रो विष्णु बर्मन द्वारा माना गया। गूगल मीट द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागी एवम समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्राप्त शोध पत्रों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!