05 जून 2024 को पर्यावरण विद्वानो का सम्मान करेगी सनाढ्य ब्राह्मण महासभा

मोहन शर्मा म्याना की खबर

05 जून 2024 को पर्यावरण विद्वानो का सम्मान करेगी सनाढ्य ब्राह्मण महासभा ।

जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा की बैठक एस के राजोरियाजी की अध्यक्षता मे जिला सनाढ्रय सभा संस्कार भवन पर आयोजित की गयी ; जिसमे अध्यक्ष श्री राजोरिया ने कहाँ कि भारतीय सनातन संस्कृति मे सोलह संस्कारो के माध्यम से मानव जीवन संचालित होता है।ओर आज भारत का भविष्य इससे अनभिज्ञ होता जा रहा है। समिति ने निर्णय लिया है कि दिनांक 02जून 24 से 09 जून 24 तक जिला सनाढय संस्कार भवन पर संस्कार शिवर का आयोजन किया जाएगा । जिसमे सभी समाज के विधार्थी; महिला; पुरूष भाग ले सकते है। प्रशिक्षण शिविर का संचालन समाज के बरिष्ठ पं तुलसीदास दुबे के नेतृत्व मे किया जायेंगा । पं तुलसीदास दुबे के नेतृत्व में प्रत्येक बर्ष गर्मियों के अवकाश मे शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आपने सभी वर्गो के आनेको महिला; पुरूषो को संस्कार शिविर के माध्यम से संस्कारवान बनाया है। महासचिव शिवदयाल शर्मा ने कहा की समाज मे पर्यावरण के प्रति जाग्रति लाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन जिला सनाढ्रय सभा द्वारा किया जा रहा है ।05 जून 24 को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले मे जिन्होंने पर्यावरण बचाने मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।सभा द्वारा ऐसे सभी सम्मानीयो का सम्मान किया जावेगा। कोषाध्यक्ष रामकिसोर शर्मा ने कहां है कि हम समाज के साथ साथ देशहित मे कार्यक्रमो का आयोजन करते रहते है। जिससे देश विकाश मे अपना योगदान दे सके। ओर अन्त मे जिला सनाढय (ब्राह्मण) सभा द्वारा कैलाशवासी राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मोन रखकर ईश्वर से प्रार्थना कि गई कि ईश्वर आपको श्री चरणों मे स्थान दे।सभा मे उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा; दिनेश शर्मा, नारायण प्रसाद शर्मा, तिवारी जी, उमेश शर्मा जी मुगावली, लक्ष्मी नारायण शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, पं प्रेमनारायण पाराशर आदि की उपस्थिति रही ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!