मतगणना के लिए कर्मचारियों का किया प्रथम रेण्डमाईजेशन, मतगणना के लिए 156 गणना सुपरवाईजर, 171 गणना सहायक, 165 माईक्रो आर्ब्जवर रिज़र्व सहित किये जायेंगे नियुक्त

मोहन शर्मा म्याना की खबर

मतगणना के लिए कर्मचारियों का किया प्रथम रेण्डमाईजेशन, मतगणना के लिए 156 गणना सुपरवाईजर, 171 गणना सहायक, 165 माईक्रो आर्ब्जवर रिज़र्व सहित किये जायेंगे नियुक्त

 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये 4 जून को मतगणना किया जाना है। इस संबंध में सोमवार को मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमें जिपं सीईओ प्रथम कौशिक, अतिरिक्त जिपं सीईओ विशाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिया फातिमा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी शिवानी पाण्डे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चांचौड़ा विकास कुमार आनंद, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राघौगढ़ आर. अंजली, एनआईसी डीआईओ नीरजा सक्सेना उपस्थित रहे। मतगणना के लिए ईव्हीएम गणना के संबंध में प्रथम रेण्डमाईजेशन डीआईओ द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। जिसके तहत ईव्हीएम के माध्यम से गणना के लिए 156 गणना सुपरवाईजर एवं 171 गणना सहायक रिजर्व सहित 327 कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसी प्रकार मतगणना के लिए 165 माईक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये जा रहे हैं, जिनका प्रशिक्षण को 29 एवं 31 मई को प्रशिक्षण शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में स्थित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया से संबंधित दिया जायेगा। आगामी द्वितीय रेण्डमाईजेशन में मतगणना दलों के कर्मचारी को विधानसभावार नियुक्ति की जायेगी एवं तृतीय रेण्डमाईजेशन में टेबल आवंटित की जायेगी।

प्रात: 8 बजे से होगी मतगणना

इधर 4 जून को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। दिनांक 07 मई को हुए मतदान के लिए आयोग के निर्देशानुसार 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय पी.जी. कॉलेज में प्रारंभ होगी। स्ट्रांग रूम प्रात: 7 बजे खोले जायेंगे।

मतगणना कक्ष एवं मतगणना टेबिल की जानकारी

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी मतगणना कक्ष भू-तल पर स्थित हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा 28-बमोरी के लिए मतगणना कक्ष लायब्रेरी-1 (सी-ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 01 से 10 तक, लायब्रेरी-2 (सी-ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 11 से 20 तक निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा 29-गुना (अ.जा.) के लिए मतगणना कक्ष, कक्ष क्र.-36 (बी ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 01 से 10, कक्ष क्र.-37 (बी ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 11 से 20 तक निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा 30-चांचौड़ा के लिए मतगणना कक्ष, कक्ष क्र.-33 (बी ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 01 से 10 तक, कक्ष क्र.-34 (बी ब्लॉक) में टेबिल क्रमांक 11 से 20 तक निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा 31-राघौगढ़ के लिए मतगणना कक्ष सभागार (पुराना भवन) टेबिल संख्या 01 से 20 तक निर्धारित है। मतगणना के लिए लोकसभा संसदीय क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 काउंटिंग टेबिल लगाई जाएंगी। विधानसभा बमोरी, गुना एवं राघौगढ़ की मतगणना 14-14 राउंड में एवं विधानसभा चांचौड़ा की मतगणना 15 राउंड में की जायेगी। यह रहेगी प्रवेश की व्यवस्था

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी के लिए महाविद्यालय भवन के साइकिल स्टेण्ड समीप वाले द्वारा से बॉस्केटबाल ग्राउण्ड से चैनल गेट से होते हुए सी-ब्लॉक में प्रवेश। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा के लिए महाविद्यालय भवन के साइकिल स्टेण्ड समीप वाले द्वार से महाविद्यालय के पीछे डी-ब्लॉक में पीछे की ओर से प्रवेश। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ़ के लिए महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार से प्रवेश।

अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किए नियुक्त

वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा गुना जिला अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना की विधानसभा 28-बमोरी, 29-गुना (अ.जा.) एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ की विधानसभा 30-चांचौड़ा, 31-राघौगढ़ के लिए विभिन्न अधिकारियों को मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अधिसूचित करने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना की विधानसभा 28-बमोरी के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गजेन्द्र सिंह लोधी तहसीलदार बमोरी, श्री देवदत्त गोलिया नायब तहसीलदार वृत्त फतेहगढ़ तहसील बमोरी तथा मयंक खेमरिया नायब तहसीलदार वृत्त ऊमरी तहसील गुना (ग्रामीण) नियुक्त किये गये हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना की विधानसभा 29-गुना (अ.जा.) के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कमल सिंह मण्डेलिया तहसीलदार गुना (ग्रामीण), श्री गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार गुना (शहरी) तथा आरती गौतम नायब तहसीलदार गुना (शहरी) नियुक्त किये गये हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ की विधानसभा 30-चांचौड़ा के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरअमित जैन तहसीलदार चांचाड़ा, शुभम जैन तहसीलदार कुंभराज तथा रेणु कांसलीवाल नायब तहसीलदार मधुसूदनगढ़ नियुक्त किये गये हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ की विधानसभा 31-राघौगढ़ के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग जैन तहसीलदार राघौगढ़, श्री धीरेन्द्र गुप्ता तहसीलदार मधुसूदनगढ़ तथा सुनील वर्मा तहसीलदार आरोन नियुक्त किये गये हैं। सभी नियुक्त अधिकारी लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना संबंधी आवंटित कार्य आयोग के निर्देशानुसार संपादित करेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!