बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान के आंकलन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अर्चना चिटनिस ने किसानों की ओर से किया धन्यवाद

मनावर से शकील खान

बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान के आंकलन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अर्चना चिटनिस ने किसानों की ओर से किया धन्यवाद

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मई 2024 को अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए भारी नुकसान का तत्काल आंकलन करने हेतु जिला प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है और सर्वे अनुसार जल्द ही मुआवजा राषि किसानों को मिलना सुनिश्चित करने की बात कही।

ज्ञात हो कि गत दिवस बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए भारी नुकसान की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने तत्काल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कलेक्टर बुरहानपुर से चर्चा कर किसानों द्वारा दी गई जानकारी से अवगत कराया था और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के नुकसान का सर्वे करने हेतु शीघ्रता-शीघ्र सर्वे दल गठित कर, सर्वे करवाकर पीडि़तों को मुआवजा राशि वितरित करने हेतु कार्यवाही करने की बात कही थी। किसानों के हितों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रशासन को तत्काल सर्वे कर मुआवजा वितरित करने हेतु निर्देशित किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमारी सरकार हर परिस्थिति में सदैव किसानों के साथ खड़ी है, इसका यह परिचायक है। श्रीमती चिटनिस ने संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का बुरहानपुर के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि नुकसान की भरपाई हेतु वह हर संभव मदद करेंगी।

श्रीमती चिटनिस ने बताया बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से भारी नुकसान हुआ है। विभिन्न क्षेत्र में केला फसल जमींदोज होकर बर्बाद हो गई है। पेड़ धराशायी होने के साथ ही घरों की छप्पर टीन-शेड व छतें उड़ गई है। बिजली पोल एवं विद्युत लाईन (केबल-तार) गिर गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अंघड़, तेज आंधी, तूफान से कुछ पौधे तो पूर्ण रूप से टूटकर जमीन पर गिर जाते है लेकिन कुछ पौधे जड़ों के टूट जाने के बावजूद भी 100 प्रतिशत क्षतिग्रस्त होकर कुछ दिन के लिए हरा अवष्य दिखता है किन्तु वह मृत प्राय ही होता है। श्रीमती चिटनिस ने कलेक्टर बुरहानपुर से कहा कि सर्वे के लिए जाने वाली राजस्व विभाग की दल के सदस्यों कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से आधे घंटे का ओरिएंटेशन कराना सुनिश्चित करें। प्रकृति की इस मार से किसान हैरान-परेशान है और ऐसे समय उसे हमारे संबल की आवश्यकता है। साथ ही आंधी, तूफान से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल एवं विद्युत लाईन (केबल-तार) आदि का तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ कर बिजली प्रदाय सुचारू की जाए, ताकि शेष बची फसलें पानी के अभाव में सूखे न और किसान को दोहरी मार से बचाया जा सके।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!