उमरेठ से बुध्धनाथ चौहान की खबर
उमरेठ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों नजर रखते हुए कर रही हैं ताबड़तोड़ कार्रवाई

परासिया उमरेठ
जिला छिंदवाड़ा उमरेठ थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सट्टा रेट की कार्रवाई की गई ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री जी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी परासिया श्री जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देशन में उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे द्वारा शुक्रवार को कस्बा उमरेठ में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर धर्मेंद्र उर्फ मोनू पिता लेखराम सोनी उम्र 34 साल निवासी पेटपूरा उमरेठ को नागराज चौक उमरेठ में अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा गया











Leave a Reply