पानसेमल के आजिविका भवन मे प्रधान मंत्री पोषक शक्ति निर्माण अन्तर्गत मध्यन भोजन के सम्बंध मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के निर्देशन मे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान भोजन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण आजिविका भवन पानसेमल मे दिनांक 22/05/2024 एवं 24/05/2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाटीदार, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री जितेन्द्र बाविस्कर जनपद पंचायत के मध्यान भोजन प्रभारी श्री.अगलचा, जनपद शिक्षा केंद्र के मध्यान भोजन के प्रभारी श्री कृष्णा चौधरी समस्त जन शिक्षक स्वसहायता समुह के अध्यक्ष सचिव एवं रसोइयन उपस्थित थे।
जनशिक्षक श्री.सुनिल बोरसे,श्री.भरतसिंह वाघ एंव श्री अगलचा जी द्वारा मध्यन भोजन के मेन्यू ,सावधानीया,राशि का उपयोग,रसोइयन की पारिश्रमिक व्यवस्था आदि के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया।
Leave a Reply