मायानगरी में एम टू एम ओपन माईक द्वारा अभिव्यक्ति का आयोजन पत्रकार शशि दीप व अनामिका जोशी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ संपन्न

शकील खान मनावर की खबर

मायानगरी में एम टू एम ओपन माईक द्वारा अभिव्यक्ति का आयोजन पत्रकार शशि दीप व अनामिका जोशी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ संपन्न

मुंबई। विगत दिवस मुंबई मायानगरी के अंधेरी स्थित “फनकार सभागार” में देश के चर्चित साहित्यिक, सांस्कृतिक मंच “एम टू एम ओपन माईक ” (जो कि ग्लोबल कम्यूनिटी माँ टू मॉम की की शाखा है ) ने एक गरिमामय कार्यक्रम “अभिव्यक्ति “का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने साहित्य व कला प्रेमियों की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विशेष तौर पर “एम टू एम टैलेंट हंट “द्वारा अप्रैल महीने में मनाए गए ऑनलाइन नेशनल पोएट्री राइटिंग मन्थ( राष्ट्रीय कविता लेखन माह ) कविता सृजन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता विगत तीन वर्षों से निरंतर आयोजित की जाती रही है, जिसमें देश भर से रचनाधर्मियों की सहभागिता होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता “मां टू मॉम ” की फाउंडर श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने किया तथा लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा मीडिया पर्सन श्रीमती शशि दीप सहित जानी-मानी कवयित्री अनामिका जोशी ( बत्तो की बकवास) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस गरिमामय कार्यक्रम में टीवी सीरियल निर्देशक विजय सैनी, कवियत्री अनिता विजयवर्गीय तथा अमिता केडिया ‘लहरें’ की विशेष उपस्थिती रही।

कार्यक्रम का संयोजन, संचालन, प्रचार-प्रसार जानी-मानी उद्घोषिका पल्लवी मेहता व कर्मठ तथा ऊर्जावान लेखिकाएं हर्षा खन्ना व निधि सिंह द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के सफ़ल संचालन व निष्पादन के लिए पल्लवी मेहता, हर्षा खन्ना व निधि सिंह तथा संपूर्ण एम टू एम ओपन माईक मंच की भूरि भूरि प्रशंसा हुई।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!