न्यायालय परिसर में हुई अधेड़े की मौत को लेकर फैली सनसनी,बेटा और बहू के बीच समझौता कराने आया था बुजुर्ग

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

न्यायालय परिसर में हुई अधेड़े की मौत को लेकर फैली सनसनी,बेटा और बहू के बीच समझौता कराने आया था बुजुर्ग

टीकमगढ़। न्यायालय में रोज की तरह सुनवाई चल रही थी, लोगों का आना-जाना जारी बना हुआ था। इसी दौरान दोपहर बाद शाम साढ़े जिला न्यायालय टीकमगढ़ में पोते और बहू का समझौता कराने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई। मोहनगढ़ तहसील के बरेठी गांव का रहने वाला हल्के केवट अपने पोते के साथ सुबह करीब 11 बजे न्यायालय पहुंच गया था। शाम करीब 4:30 बजे अचानक न्यायालय परिसर में उसकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल रखवाया गया है। बरेठी गांव निवासी कमतू केवट ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ करीब 4 माह पहले विवाद हो गया था। पत्नी की शिकायत पर मोहनगढ़ थाना पुलिस ने धारा 323, 324, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को न्यायालय में पत्नी से समझौता होना था। इसी मामले की जमानत और समझौते के लिए अपने दादा हल्के केवट को लेकर शुक्रवार को वह न्यायालय पहुंचा था। उसने बताया कि सुबह 11 बजे न्यायालय में पहुंचकर वकील के माध्यम से जमानत और समझौते की कार्रवाई शुरू कर दी थी। शाम करीब 4:30 बजे न्यायालय परिसर में हल्के केवट की अचानक मौत हो गई। हादसा होते ही न्यायालय में मौजूद वकीलों ने देहात थाना पुलिस सहित डायल हंड्रेड पर सूचना दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मृतक के पोते कमतू केवट ने बताया कि उसके दादा पिछले कई दिनों से श्वांस की बीमारी से पीडि़त थे। संभवत: इसी से उनकी मौत हो गई। परिवार वालों के कहने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बिना शव को परिजनों को सौंप दिया। इस संबन्ध में थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि अभी सारा मामला अस्पताल चौकी में है, उनके पास किसी प्रकार के कागजात नहीं आए है। इसीलिए बुजुर्ग की मौत के कारणों के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पीएम रिपोर्ट एवं अन्य जानकारी मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!