सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक की मिली भगत से फ र्जी मस्टर भरकर निकाली 2 लाख 17 हजार की राशि

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक की मिली भगत से फ र्जी मस्टर भरकर निकाली 2 लाख 17 हजार की राशि

मनरेगा योजना में धांधली, जनपद सीईओ, सेक्टर उपयंत्री की बढ़ती कमीशनखोरी के चलते मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से सुदूर सडक़ का निर्माण

टीकमगढ़। मनरेगा योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्यों को मजदूरों से न कराकर मशीनों से कराया जा रहा है। इन मजदूरों से मनरेगा के तहत मजूदरी नहीं कराई जा रही है। मजदूरी नहीं मिलने से ग्रामीण अपने परिवार का भरण-पोषण तक ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों को होती है। जिनके पास खेती करने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं है। यह लोग केवल मजदूरी के भरोसे ही रहते है। गांव में काम नहीं मिल पाने की वजह से अधिकतर मजदूर शहरों की ओर पलायान करने के लिए मजबूर है। ऐसा ही मामला सामने आया है कि प्रभारी जनपद सीईओ, सेक्टर उपयंत्री प्रभात सिंह की बढ़ती कमीशनखोरी के चलते मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत मनपसार के आने वाले गांव नोरपारा में सुदूर सडक़ का उन्नयन कार्य अनुसूचित जाति बस्ती से प्राथमिक शाला नोरपारा तक सुदूर सडक़ की लागत 14 लाख 17 हजार की लगाता से कराया जा रहा है। जिसमें कुड़ीला सेक्टर की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत होने वाले विकास कार्यो को मजदूरों की जगह पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों से काम कराने के मामले आय दिन देखने को मिल रहे है। बताया गया है कि पूरी योजना को ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर जनपद सीईओ, सेक्टर उपयंत्री प्रभात सिंह और रोजगार सहायक की मिली भगत के चलते मजदूरों का काम जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों से सुदूर सडक़ का काम कराने के बाद दो लाख के फ र्जी मस्टर भरकर भ्रष्टाचार खुले आम कर रहे है। ऐसे लोगों पर प्रशासन के अधिकारियों को शख्त कर्रावाई करनी चाहिए। गरीब मजूदरों को उनका हक मिल सके और वह अपना गांव और परिवार छोडक़र बाहर मजदूरी करने के लिए मजबूर न हो।

इनका कहना है-

ग्राम पंचायत मनपसार में सुदूर सडक़ निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन से कराया गया तो इसकी जांच करवा लेते है। इस कार्यों पंचायत एजेंसी द्वारा फ र्जी मस्टर भरकर राशि निकाली गई है इसकी की जांच कराई जाएगी ।

रोहित सगरिया,

सहायक यंत्री, जनपद बल्देवगढ़

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!